बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लगातार चर्चा में है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार को खुलासा किया इस गैंगस्टर की हिट लिस्ट में एक बड़े कॉमेडियन का भी नाम है, क्योंकि उसने कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है। 'टाइम्स नाउ' के मुताबिक, यह कॉमेडियन कोई और नहीं, बल्कि 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी हैं। इसके बाद जहां एक ओर मुनव्वर के फैंस की चिंता बढ़ गई है, वहीं, एक महीने पहले दिल्ली में हुआ वो वाकया भी तरोताजा हो गया है जिसमें कॉमेडियन के होटल की रेकी की गई थी, उन्हें जान बचाकर आनन-फानन में मुंबई लौटना पड़ा था।दरअसल, मुनव्वर फारूकी सितंबर महीने में एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच के सिलसिले में दिल्ली आए हुए थे। एल्विश यादव के साथ उनका एक मैच खेला जाना था। वह न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के होटल सूर्या में ठहरे हुए थे। लेकिन फिर खबर आई थी कि उन्हें धमकी मिली और वह जान बचाकर वहां से निकल गए थे।
मुनव्वर फारूकी की जान को खतरा
मुनव्वर फारूकी को 15 सितंबर को जान से मारने की धमकी मिली थी। बताया गया था कि कुछ लोगों से उन्हें जान का खतरा है। इसलिए एल्विश के साथ उनका मैच रोक दिया गया था। दिल्ली पुलिस स्टेडियम के अंदर आ गई थी। पहले कहा गया था कि एल्विश को धमकी मिली है। लेकिन अब लग रहा है कि वो असल में मुनव्वर को ही मिली थी।
मुनव्वर फारूकी दिल्ली से लौटे मुंबई
पुलिस ने स्टेडियम खाली करवाकर फिर से मैच करवाया गया था। और उसके बाद मुनव्वर मुंबई लौट आए थे। 'टाइम्स नाउ' की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर के महीने में बिश्नोई गैंग ने मुनव्वर की रेकी की थी। वह जिस फ्लाइट में दिल्ली आए थे, उसी में बिश्नोई गिरोह के दो शूटर्स भी थे। इतना ही नहीं, जिस होटल में मुनव्वर रुके थे, उसकी रेकी भी शूटर्स ने की थी।
मुनव्वर फारूकी के होटल पर पुलिस की छापेमारी
पुलिस उन शूटर्स की तलाश में पहले से ही थी क्योंकि उन दोनों ने दिल्ली के एक व्यापारी की हत्या की थी। जब पता चला कि वह दोनों सूर्या होटल में हैं तो पुलिस ने वहां छापा मारा, लेकिन तब तक स्टैंडअप कॉमेडियन को धमकी मिल चुकी थी। कहा जा रहा है कि मुनव्वर फारूकी का रिश्ता सलमान खान से तो है ही। साथ ही वह धर्म को लेकर भी कटाक्ष करते रहते हैं। इसलिए वह गैंग की हिट लिस्ट में शामिल हैं।