माधुरी दीक्षित ने साल 2022 में वेब सीरीज 'द फेम गेम' से ओटीटी की दुनिया में एंट्री की थी, और अब दो साल बाद वह एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। खबर है कि 'डोर' फेम नागेश कुकुनूर 'मिसेज देशपांडे' नाम से एक नई वेब सीरीज बना रहे हैं, जिसके लिए माधुरी दीक्षित से बात चल रही है। इस सीरीज में उनका रोल एक सीरियल किलर का होगा। इस नई वेब सीरीज की कहानी से लेकर माधुरी दीक्षित के रोल की डिटेल सामने आई है।'द फेम गेम' में Madhuri Dixit ने एक ऐसी एक्ट्रेस का रोल निभाया था, जो खुद ही अपने गायब होने की साजिश रचती है, और अब वह 'मिसेज देशपांडे' में खतरनाक सीरियल किलर बन सकती हैं। 'मिड डे' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मिसेज देशपांडे' को लेकर नागेश कुकुनूर और माधुरी दीक्षित के बीच बात चल रही है। वह स्क्रीन पर पिछली बार 2022 में आई फिल्म 'मजा मा' में नजर आई थीं, जो OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।
क्या है 'मिसेज देशपांडे' की कहानी?
वहीं, 'मिसेज देशपांडे' में माधुरी दीक्षित का एकदम अलग अवतार देखने को मिलेगा। सोर्स ने बताया कि 'मिसेज देशपांडे' की कहानी बताती है कि कैसे पुलिस एक सीरियल किलर पकड़ने और उसके मोडस ऑपरेंडी को समझने के लिए दूसरे सीरियल किलर को काम पर रखती है। यह एक फ्रेंच सीरीज का रीमेक है।'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगी माधुरी दीक्षित
'मिसेज देशपांडे' के जरिए नागेश कुकुनूर दो साल बाद ओटीटी पर वापस लौट रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2022 में आई 'मॉडर्न लव हैदराबाद' को डायरेक्ट किया था। वहीं, माधुरी अब फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगी। इसमें कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी हैं।