योगी की सरकार में माफी मांगता फिर रहा है माफिया - मोदी

Updated on 21-10-2021 11:44 PM



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश ऐसी धरती है जिसका इतिहास कालातीत है, जिसका योगदान कालातीत है। इस भूमि पर मर्यादापुरुष भगवान राम ने अवतार लिया, भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया। जैन धर्म के 24 में 18 तीर्थंकर, उत्तर प्रदेश में ही अवतरित हुए थे। प्रधान मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार यहां किसानों से खरीद के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। यूपी के किसानों के ही बैंक अकाउंट में अभी तक लगभग 80,000 करोड़ रुपए उपज की खरीद के पहुंच चुके हैं।

 आप मध्यकाल को देखें तो तुलसीदास और कबीरदास जैसे युगनायकों ने भी इसी मिट्टी में जन्म लिया था। संत रविदास जैसे समाजसुधारक को जन्म देने का सौभाग्य भी इसी प्रदेश को मिला है।
उक्त बाते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुशीनगर के सपहा स्थित बरवा फार्म पर आयोजित जनसभा को सम्बाधित करते हुए कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज, कुशीनगर की आधारशिला रखी और 180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 12 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।


उन्होने उत्तर प्रदेश की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी गौरवशाली सिख गुरु परंपरा का भी उत्तर प्रदेश से गहरा जुड़ाव रहा है। आगरा मेंगुरु का तालगुरुद्वारा आज भी गुरु तेगबहादुर जी की महिमा का, उनके शौर्य का गवाह है जहां पर उन्होंने औरंगजेब को चुनौती दी थी। उत्तर प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है जहां पग-पग पर तीर्थ हैं, और कण-कण में ऊर्जा है। वेदों और पुराणों को कलमबद्ध करने का काम यहाँ के नैमिषारण्य में हुआ था।

अवध क्षेत्र में ही, यहाँ अयोध्या जैसा तीर्थ है।
इस प्रदेश के बारे में एक बात हमेशा कही जाती है कि ये एक ऐसा प्रदेश है जिसने देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिये। ये यूपी की खूबी है, लेकिन यूपी की पहचान को केवल इस दायरे में ही नहीं देखा जा सकता। यूपी को 6-7 दशकों तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता। उन्होने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों के बैंक खाते में 37,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि जमा की जा चुकी है।


पीएम ने कहा कि जब कानून का राज होता है तो विकास में तेजी आती है। योगी आदित्यनाथ से पहले जो सरकार यहां पर थी, उसकी नीति थी माफिया को खुली छूट, खुली लूट। आज योगी जी के नेतृत्व में यहां माफिया माफी मांगता फिर रहा है और सबसे ज्यादा दर्द भी माफियावादियों को हो रहा है।


प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि 2017 के पहले की यूपी की सरकार को गरीबों की परवाह नहीं थी। लोग जानते हैं कि वे समाजवादी नहीं परिवारवादी थे। राम मनोहर लोहिया जी कहा करते थे कि कर्म को करूणा से जोड़ों भरपुर करूणा से जोड़ों लेकिन पहले जो सरकार चला रहे थे,उन्होने गरीब के दर्द की परवाह नही की। पहले की सरकारों ने अपने कर्म को घोटालो से जोड़ा अपराधों से जोड़ा। यूपी के लोग अच्छी तरह जानते है कि इन लोगों की पहचान समाजवादियों की नहीं परिवारवादी की बन गयी। इन लोगों ने केवल अपने परिवार का भला किया समाज का उत्तर प्रदेश हित भुल गये।


पीएम मोदी ने कहा कि यूपी की पहले की सरकारों को गरीबों की परवाह नहीं थी। पीएम ने योगी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का सिलसिलेवार ढंग से उल्लेख किया। पीएम ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद अपनी मातृभाषा में पढ़ाई करने वाले गरीब मां के बेटे भी डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे।
पीएम मोदी ने बुधवार को तीन स्थानों पर जनसभा को सम्बाधित किया। सर्व प्रथम प्रधान मंत्री ने हवाई अड्डा के उद्घाटन सत्र पर दुसरी जगह बौद्ध भिक्षुओ को सम्मानित करते हुए परिनिवार्ण परिसर एवं तीसरी जन सभा सपहा के नजदीक बरवा में विशाल जन सभा को सम्बाधित किया। बरवा में अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। उन्होंने कहा-अब अईजा से जहाज उड़ी, गंभीर रोग का इलाज भी होई।


पीएम मोदी ने बुधवार को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज, कुशीनगर की आधारशिला रखी और 180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 12 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर में श्रीलंका के मंत्री नमल राजपक्षे से मुलाकात की। मुख्य मन्दिर प्रागण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोधि वृक्ष का पौधा लगाया। वही भगवान बुद्ध के निर्वाण मंदिर से पीएम मोदी अभिधम् कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने वहां बौद्ध भिक्षुओं का सम्मान किया। पीएम मोदी ने 1024 बजे कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।


इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दिल्ली और कुशीनगर के बीच की डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत 26 नवंबर से होगी, कुशीनगर को 18 दिसंबर को मुंबई के साथ जोड़ा जाएगा और कुशीनगर को कोलकाता के साथ भी जोड़ा जाएगा। वही सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण है। पूर्वी उत्तर प्रदेश वर्षों से उपेक्षित था। आज यूपी के तमाम शहरों की एयर कनेक्टिविटी हुई है। हवाई चप्पल वाले के हवाई यात्रा कर सकने का सपना साकार हो रहा है।
इस अवसर पर कुशीनगर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, जी किशन रेड्डी, जनरल वीके सिंह, श्रीपद नाइक, ज्योतिरादित् सिंधिया, अर्जुन मेघवाल,,यूपी के नागर विमानन मंत्री नंदगोपाल नंदी, मीनाक्षी लेखी सहित कई वरिष् नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। 

 


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 November 2024
दिल्ली में पटाखे बैन करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। 11 नवंबर को पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार से कहा था कि राजधानी में सालभर पटाखा बैन…
 25 November 2024
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर के कैंसर का उपचार आयुर्वेदिक तरीके से करने के दावे पर यू-टर्न ले लिया है। अब उन्होंने कहा है कि…
 25 November 2024
भारतीय कोस्ट गार्ड ने अंडमान के पास समुद्र से 5 हजार किलो ड्रग्स जब्त की है। डिफेंस के अधिकारियों ने सोमवार सुबह बताया कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने इससे पहले…
 25 November 2024
मणिपुर के 5 जिलों में जारी कर्फ्यू के बीच रविवार को एक सनसनीखेज खुलासा हुआ। 11 नवंबर को कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम से 6 मैतेई लोगों (तीन महिलाएं, तीन बच्चे)…
 25 November 2024
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिली है। प्राइवेट वेदर एजेंसी AQI.in के आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह 7 बजे AQI- 346 दर्ज किया गया।…
 25 November 2024
संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को पहला दिन था। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस हुई। दरअसल धनखड़ ने खड़गे…
 23 November 2024
भाजपा की सहयोगी पार्टी तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अडाणी रिश्वत मामले पर प्रतिक्रिया दी है। नायडू ने विधानसभा में कहा कि…
 23 November 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे।महाराष्ट्र की 288…
 23 November 2024
देश के उत्तरी राज्यों के साथ अब मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। शनिवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश के 18 शहरों में…
Advt.