टीवी एक्टर और होस्ट जय भानुशाली की बीवी माही विज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर यूजर्स के निशाने पर भी रहती हैं। कभी अपनी बेटी तारा से डांस कराने और मेकअप के लिए तो कभी गोद लिए हुए बच्चों के कारण। अब उन्होंने अपने पिता की सेवा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया तो उसको लेकर भी उनपर तंज कसा जा रहा है। लोगों का कहना है कि मां-बाप की सेवा करना फर्ज होता है, इसे पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है!
Mahhi Vij ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने पिता को नहलाती, उनके नाखून काटती और उनकी सेवा करती दिख रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे जीवन के ये 10 दिन सबसे कठिन रहे हैं। मेरे पिता जो मेरे पिलर (स्तंभ) हैं, मेरे हर काम को करते हैं, ताकि मैं सहज रह सकूं। आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मैं उन्हें पहले की तरह चलते हुए देखने के लिए हर संभव कोशिश करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि आधा ट्रीटमेंट तो तब हो जातो है, जब वे अपने बच्चों को देखते हैं, एक नर्स वो नहीं कर सकती, जो आप कर सकते हैं या मदद कर सकते हैं। मुझे अपने पिता के लिए उनकी सेवा करने पर गर्व महसूस होता है और उम्मीद है कि एक महीने में वह पहले जैसे हो जाएंगे।'
इस वीडियो के कारण जय भानुशाली की बीवी माही विज सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। जहां एक तरफ किश्वर मर्चेंट से लेकर फलक नाज तक, तमाम टीवी सितारे उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं तो दूसरी तरफ नेटिजन्स को इस तरह से अपने पिता की सेवा करने का वीडियो शूट करना बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'कुछ चीजें निजी ही रहनी चाहिए। उनकी गरिमा का क्या? क्या आपने इसके लिए उनसे इजाजत ली?' दूसरे ने कॉमेंट किया, 'हम सभी करते हैं, लेकिन तुमने रेकॉर्ड क्यों किया?' एक और लिखते हैं, 'मां बाप की सेवा करना फर्ज है, जिसे पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है।' एक और यूजर ने नसीहत दी कि अगर आप अपनी फैमिली के लिए कुछ करते हैं तो उसे पोस्ट करने की जरूरत नहीं है।' वहीं बहुत सारे लोग माही का सपोर्ट भी कर रहे हैं।
माही ने ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब
हालांकि, माही विज ने अपने पोस्ट में ऐसे कॉमेंट्स करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है। वो लिखती हैं, 'उन सभी के लिए, मेरे पिता ही थे जो चाहते थे कि मैं यह पोस्ट उन बेवकूफों के लिए करूं, जो माता-पिता को छोड़ देते हैं... उन सभी के लिए जो नकारात्मक टिप्पणियां लिखते हैं... भगवान आपका भला करे, आप जो कुछ भी देखते हैं, उसमें आपको कुछ पॉजिटिविटी मिले।'