रिलीज डेट से तीन पहले ही अपने कदम पीछे खींचने वाली जर्सी के हीरो ने अपनी फीस कम कर दी है। दिल्ली के थिएटर्स बंद होने के बाद मेकर्स की डिजीटल पार्टनर नेटफ्लिक्स के साथ मीटिंग हुईं।
जिसके बाद मेकर्स इसे OTT पर रिलीज करने को सहमत भी होते दिखे, लेकिन इस बीच शाहिद ने कॉल लिया और कहा कि जर्सी केवल थिएटर रिलीज के लिए ही मायने रखती है। मेकर्स ने लागत निकालने पर अपनी चिंता इस मीटिंग के बीच रखी तो शाहिद ने कहा कि वे अपनी फीस कम करने तैयार हैं।
शाहिद ने जर्सी के लिए करीब 31 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं, लेकिन अब वे इसे घटाने तैयार हो गए हैं। शाहिद ने कहा है कि अगर बजट पर 5 करोड़ का असर होता है तो वे अपनी फीस में से 5 करोड़ घटा देंगे। अगर बजट में 10 करोड़ का इजाफा होता है तो फीस में 10 करोड़ कम लेंगे। शाहिद का मानना है कि जर्सी को दर्शकों का बेहद प्यार मिलेगा और इसलिए वे इसके डिले को तैयार हैं।