मलयालम स्टार और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी की मीडिया से बदसलूकी, जस्टिस हेमा कमेटी पर सवाल पूछने पर भड़के
Updated on
27-08-2024 06:09 PM
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। त्रिशूर में मंगलवार को वह पत्रकारों से बदसलूकी करते हुए दिखे हैं। यह घटना तब की है, जब सुरेश गोपी हरि निलयम गेस्ट हाउस से बाहर निकल रहे थे। पत्रकारों ने उनसे बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन द्वारा सीपीएम विधायक मुकेश और जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर सवाल पूछा। सुरेश गोपी इस पर भड़क गए। मुकेश पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। केंद्रीय मंत्री वायरल वीडियो में पत्रकारों को धक्का देते दिख रहे हैं। उन्होंने जाते-जाते यह भी कहा कि मामले में अदालत हर बात का जवाब देगी।
जस्टिस हेमा कमेटी की रिपेार्ट के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से लगातार 'मी टू' के आरोप सामने आ रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने मीडिया को ही फटकार लगा दी। एक्ट्रेसेस के आरोपों के बारे में सवाल के जवाब में अभिनेता-राजनेता ने कार में सवार होने से पहले पत्रकार को धक्का दिया, उंगली दिखाकर उसे चेताया और फिर गाड़ी में बैठकर चल दिए।
सुरेश गोपी बोले- कोर्ट को फैसला करने दो, तुम मत बताओ
केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी से मुकेश पर लगाए गए आरोपों पर कहा, 'क्या अदालत ने मुकेश के बारे में कुछ कहा? कोर्ट कहेगा... ये सब तुम्हारे लिए खाना है, यही मेरी समझ है। तुम इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर सकते हो। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन ये मुद्दे कोर्ट के सामने हैं, और उसके पास इनके बारे में फैसला लेने की बुद्धि है। तुम (मीडिया) न केवल अपने फायदे के लिए लोगों को आपस में लड़वा रहे हो, बल्कि जनता की धारणा को भी गुमराह कर रहे हो। सभी शिकायतें इस समय सिर्फ आरोप हैं। तुम लोगों को क्या बता रहे हो? कोर्ट को फैसला करने दो।'
केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों को दी पत्रकारिता की नसीहत
केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों को पत्रकारिता का तरीका सिखाने की भी बात की। उन्होंने कहा कि वह एक निजी यात्रा पर हैं और AMMA (मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) से संबंधित सवाल तभी पूछने जाने चाहिए जब वह AMMA के कार्यालय में जा रहे हों। उन्होंने कहा, 'कार्यालय से संबंधित मामलों पर कार्यालय के बाहर और घर से संबंधित मुद्दों पर घर से बाहर सवाल पूछे जाने चाहिए।
केरल बीजेपी मांग रही विधायक और एक्टर मुकेश का इस्तीफा
दिलचस्प है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच सुरेश गोपी की पार्टी बीजेपी ने अभिनेता से नेता बने मुकेश के इस्तीफे की मांग की है। लेकिन इसके उलट सुरेश गोपी ने कहा है कि जनता और मीडिया को आरोपों पर अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए। कोल्लम से दो बार माकपा विधायक रह चुके मुकेश पर एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने मुकेश सहित 7 के खिलाफ दर्ज की शिकायत
मंगलवार को ही मीनू मुनीर ने मुकेश और जयसूर्या के अलावा एडावेला बाबू और मनियानपिल्लई राजू सहित 7 एक्टर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में घमासान मचा हुआ है। एक के बाद एक कई यौन उत्पीड़न और यौन शोषण के आरोप सामने आ रहे हैं।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…