घरवालों ने उबारने में की मदद
घटना के बाद एक्ट्रेस ने PTSD से बताया कि उन्हें शुरू में बहुत डर लगा, जैसे कोई लगातार उनका पीछा कर रहा हो या उन्हें परेशान कर रहा हो। वो कहती हैं, 'लेकिन मेरे परिवार, खासकर मेरे पिताजी ने मेरी मदद की। उन्होंने मुझसे कहा कि शारीरिक चोटें ठीक हो जाएंगी, लेकिन मुझे अपना जीवन डर के साथ नहीं जीना चाहिए। उन्होंने मुझे सेल्फ डिफेंस सीखने के लिए कहा और मुझे घर से बाहर निकलने और खरीदारी करने या कुछ और करने के लिए मजबूर किया, जिससे मुझे खुशी मिले।'
योगेश से फेसबुक पर मिली थीं मालवी
उस समय पुलिस को दिए गए अपने बयान में मालवी मल्होत्रा ने कहा कि 2019 में योगेश ने फेसबुक पर उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। उन्होंने इसे एक्सेप्ट कर लिया। दोनों चैटिंग करने लगे। जब योगेश ने उन्हें प्रपोज किया और उन्होंने प्रपोजल को ठुकरा दिया तो वो शादी करने पर जोर देता रहा। इस वजह से मालवी ने योगेश से अपना रिश्ता खत्म कर दिया।
जेब से चाकू निकाला और तीन बार वार किया
घटना की रात मालवी ने बताया कि जब वो अपने घर की ओर जा रही थीं तो योगेश अपनी ऑडी (कार) में आया और उनसे बात करने के लिए कहा। जब उन्होंने योगेश को नजरअंदाज किया तो उसने अपनी जेब से चाकू निकाला और उन्हें तीन बार चाकू मारा। मालवी ने हिंदी, मलयालम और तेलुगू फिल्मों में काम किया है। वो कई टीवी सीरिय्स और म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।