ममता कुलकर्णी को 8 साल पुराने ड्रग्स केस में मिली बड़ी राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सबूतों के आभाव में दी क्लीनचिट
Updated on
27-07-2024 01:43 PM
एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने 1992 में राज कुमार और नाना पाटेकर की फिल्म 'तिरंगा' से अपने करियर की शुरुआत की। ममता ने 1990 के दशक में 'करण अर्जुन', 'क्रांतिवीर', 'वक्त हमारा है', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' जैसी फिल्मों में काम किया है। सिल्वर स्क्रीन से दूर रहने वाली अदाकारा का नाम साल 2016 के ड्रग तस्करी मामले में आया था। वह भी बाकी आरोपियों में से एक थीं, जिसमें 2000 करोड़ रुपये की इफेड्रिन जब्त की गई थी। अब इसमें कोर्ट का फैसला आया है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने ममता कुलकर्णी के केस को आखिरकार खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि वह सबूतों के अभाव के कारण ममता के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर रहा है। कथित तौर पर, जस्टिस भारती डांगरे और मंजूषा देशपांडे की पीठ ने यह कहते हुए आपराधिक मामला खारिज कर दिया कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। अदालत ने अभी आदेश के बारे में ज्यादा और जानकारी नहीं दी है। हालांकि, ममता की केस रद्द करने की याचिका स्वीकार कर ली जाएगी।
ममता कुलकर्णी के पति को मास्टरमाइंड माना जाता है
ममता ने कथित तौर पर अदालत के समक्ष दावा किया कि उन्हें 'ड्रग घोटाले में बलि का बकरा बनाया गया है'। 2018 में ममता कुलकर्णी ने अपने खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ममता के पति विक्की गोस्वामी को इस रैकेट का मास्टरमाइंड माना जाता है, जिन्होंने इफेड्रिन का मैन्युफैक्चर और प्रोड्यूस किया था।
पुलिस ने 80 लाख रुपये का पदार्थ बरामद किया था
'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी याचिका में कहा गया है, 'केवल इस आधार पर कि याचिकाकर्ता यानी ममता का सह-आरोपी विक्की गोस्वामी के साथ एक खास रिश्ता है, इस बुनियाद पर उन्हें आरोपी नहीं बनाया जा सकता।' 12 अप्रैल, 2016 को ठाणे पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल विभाग ने दो कारों को रोका और 2-3 किलोग्राम इफेड्रिन जब्त किया था। इनकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई गई थी। इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। एक्ट्रेस समेत 7 अन्य को वॉन्टेड घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने कहा था कि ममता कुलकर्णी केन्या के एक होटल में एक आरोपी, उसके साथी विक्की गोस्वामी और अन्य के बीच हुई मीटिंग में शामिल थी। 2017 में गोस्वामी को अमेरिकी ड्रग प्रवर्तन एजेंसी (डीईए) ने हिरासत में लिया था।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…