राजनांदगांव । महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज वार्ड नं. 19 स्थित 18एकड पुलिसा लाईन में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 13.93 लाख रूपये की लागत से उद्यान निर्माण एवं अधोसंरचना मद अंतर्गत 7.00 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया। इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष व वार्ड के पार्षद श्री किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी,सतीश मसीह विनय झा,पार्षद श्री अरविन्द्र वर्मा, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, शरद सिन्हा, रानू जैन, शरद पटेल, ऋषि शास्त्री, गगन आईच, पार्षद प्रतिनिध श्री अरूण दामले व श्री जीवन चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित थे। वार्ड मेें आयोजित कार्यक्रम में सर्वश्री सुमीत भटिया, तोमेश रंगाडाले, श्रीमती रत्ना बडीया, श्रीमती अनिता चौरसिया द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा उद्यान व नाली निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत उद्यान एवं अधोसंरचना मद अंतर्गत नाली का निर्माण कराया जा रहा है, उद्यान निर्माण में फैसिंग, पाथवे, लॉन, बैठक व्यवस्था,विद्युत कार्य एवं जीम उपकरण लगाया जायेगा जिससे पुलिस लाईन वासियो को मनोरंजन के लिये एक अच्छा स्थान मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि मांग अनुसार इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराये जोयेगें। इस अवसर पर उप अभियंता श्री दीपक महला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।