बालोद। राज्य शासन के निर्देशानुसार पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित कर उन्हें विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों की प्रगति से अवगत कराने एवं बच्चों में भविष्य की संभावनाओं का आंकलन कर पालकों के साथ-साथ समन्वय स्थापित करते हुए शिक्षा को परिणाम उन्मुखी बनाने हेतु आज जिले के सभी 173 संकुलो में पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।
इस संकुल स्तरीय मेगा पालक-शिक्षक बैठक में जिले के सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के पालक, शिक्षक व जन प्रतिनिधियों के अलावा शिक्षा जगत से जुड़े लोग शामिल हुए। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक सहित जिला कार्यालय में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने आज आयोजित संकुल स्तरीय मेगा पालक-शिक्षक बैठक में शामिल होकर बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित कराने तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान जिले के सभी संकुलों के माॅनिटरिंग के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी अधिकारियों के द्वारा संबंधित शालाओं की बुनियादी व्यवस्थाओं का आंकलन कर इसका रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को पे्रषित किया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के भरदा लो, अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक ने ग्राम भेड़िया नवागांव, संयुक्त कलेक्टर अजय किशोर ने जुंगेरा एवं कोहंगाटोला, सयंुक्त कलेक्टर दरबारी राम ठाकुर ने बालोद विकासखण्ड के ग्राम करहीभदर एवं कन्नेवाड़ा, संयुक्त कलेक्टर पूजा बंसल ने बालक एवं कन्या शाला बालोद में आयोजित शिक्षक-पालक बैठक में शामिल होकर बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने तथा शिक्षा को परिणाम उन्मुखी बनाने हेतु आवश्यक सुझाव दिए। इसके अलावा जिले के सभी राजस्व अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी संकुल स्तरीय शिक्षक-पालक बैठक में शामिल होकर बच्चों के सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, जन प्रतिनिधियों, विद्यार्थियों के माता-पिता एवं अभिभावकों के द्वारा भी विद्यालय के अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था एवं शिक्षा गुणवत्ता के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार आज जिले के सभी संकुलों में आयोजित मेगा शिक्षक-पालक बैठक के सफल आयोजन हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। सभी संकुलों में सुबह 10 बजे माँ सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, जन प्रतिनिधियों, प्रभारी अधिकारियों, शिक्षकों एवं पालकों ने राजस्व शासन के इस अभिनव प्रयासों के फलस्वरूप आयोजित कार्यक्रम की भूरी-भूरी सराहना की।