भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया की राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर "दतिया एक परिचय'' पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर निराकरण भी किया। डॉ. मिश्रा ने गहोई वाटिका में वैश्य समाज द्वारा आयोजित नेत्र शिविर का शुभारंभ भी किया।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा प्रकाशित "दतिया एक परिचय'' पुस्तिका जिले के नागरिकों के साथ-साथ पर्यटकों के लिये भी उपयोगी रहेगी। इससे जिले के पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों की जानकारी हासिल की जाकर आसानी से पर्यटन स्थलों तक पहुँचा जा सकेगा।
पुस्तिका में श्री पीताम्बरा पीठ, रतनगढ़ माता मंदिर, प्रतापगढ़ दुर्ग, जैन तीर्थ सोनागिर, वीर सिंह जूदेव महल के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ संकलित हैं।
- समस्याओं को सुना, निराकरण के दिये निर्देश
मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया निवास पर जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने आमजन की माँगों को पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। डॉ. मिश्रा ने अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में करने को कहा है।
- समाज-सेवियों के कार्यों को सदैव किया जाता है याद
मंत्री डॉ. मिश्रा ने शनिवार को गहोई वाटिका में वैश्य समाज द्वारा आयोजित नेत्र शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि समाज-सेवियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों को सदैव याद किया जाता है। समाज और देशहित में किये जाने वाले कार्यों से आत्म-संतोष और सुख की अनुभूति होती है। शिविर में रामकिशोर नीखरा, प्रेमनारायण खंताल, महेंद्र चऊदा, गणेशदत्त सांवला, सुमीत रावत, श्रीमती रचना सांवला और वैश्य समाज के अन्य लोग मौजूद थे।