भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ छठ पूजा के लिए निर्मित सूर्य कुंडों का निरीक्षण किया। उन्होंने सूर्य कुंडों की आवश्यक मरम्मत और साफ-सफाई के निर्देश संबंधितों को दिये।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि भोपाल में भी प्रतिवर्ष छठ पूजा का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के लिए पूर्व में सूर्य कुंडों का निर्माण कराया गया था। यह पर्व भगवान सूर्य की उपासना का पर्व है। श्रद्धालु सूर्य कुंडों में भगवान सूर्य को अर्ध्य देते हैं। श्री सारंग ने शाखा ग्राउंड, पुराना सुभाष नगर, राजेन्द्र नगर और काशी विश्वनाथ मंदिर के पास निर्मित सूर्य कुंडों का मुआयना किया।
मंत्री श्री सारंग ने सभी कुंडों के आसपास उचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इस बात का ध्यान रखा जाये।