'लापता लेडीज' एक्टर रवि किशन बोले- मुझे हिन्दी सिनेमा में कम आंका गया, यूं कहें कि कम काबिल समझा
Updated on
28-02-2024 01:28 PM
ऐक्टर व सांसद रवि किशन शुक्ला राजनैतिक जीवन और सिनेमाई दुनिया के बीच सामंजस्य बिठाए हुए हैं। कभी उन्हें सदन में भाषण देते सुना जाता है तो कभी वह पर्दे पर पावरफुल किरदार निभाते नजर आ जाते हैं। हालांकि, उनका मानना है कि हिंदी सिनेमा में उन्हें कम आंका गया। अभिनेता से नेता बने कलाकार देश की खिलाफत वाली कोई फिल्म नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने अपने शब्दकोश में गाली-गलौच की जगह और भी बहुत कुछ जमा कर रखा है। इन दिनों वे चर्चा में हैं अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' को लेकर, जिसमें उनका पुलिसिया अंदाज देखने को मिलेगा। बीते दिनों उन्होंने हमारे रिपोर्टर यश दीक्षित से खास बातचीत की।चुनाव के चलते इधर नहीं करूंगा शूटिंग
दाढ़ी रखने और हटाने के सवाल पर एक्टर ने कहा कि मुझे दाढ़ी पसंद है। कई बार किरदार की डिमांड के चलते क्लीन शेव होना पड़ता है। वो हमारे काम का हिस्सा है। इस फिल्म के लिए मुझे दाढ़ी हटानी पड़ी थी। घर पर पत्नी कहती हैं कि आप दाढ़ी में बिल्कुल साधु लगते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिल्में नहीं देखते हैं। हालांकि, मैंने उनको अपनी फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ का ट्रेलर दिखाया है। यह पैन इंडिया फिल्म है, जो कि पांच भाषाओं में रिलीज होगी। इसकी शूटिंग भी हमने वहीं की थी। योगीजी को उसका ट्रेलर पसंद आया है। हो सकता है कि वह यह फिल्म देखें। अब इधर चुनाव का दबाव ज्यादा है। इस वजह से फिल्मों की शूटिंग से पूरी तरह से दूरी बना ली है। कुछ चीजें पाइपलाइन में थीं, जिनसे फिलहाल कुछ समय के लिए ब्रेक लिया हुआ है।