पहले दिन 1 करोड़ भी नहीं कमा सकी 'लापता लेडीज', वरुण तेज की 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' में भी दम नहीं
Updated on
02-03-2024 01:03 PM
बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार, 1 मार्च को हिंदी में चार फिल्में रिलीज हुईं। लेकिन अफसोस कि इनमें से कोई भी फिल्म ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई नहीं कर पाई है। किरण राव के डायरेक्शन में बनी 'लापता लेडीज' को तारीफ तो बहुत मिली है, लेकिन पहले दिन यह फिल्म 1 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन भी नहीं कर पाई है। हालांकि, वर्ड ऑफ माउथ के बूते इस फिल्म की कमाई में आगे बढ़ोतरी की पूरी संभावना है। दूसरी ओर, वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' भी बेदम दिखी है। जबकि दिवंगत सतीश कौशिक की 'कागज 2' और हर्षवर्धन राणे की 'दंगे' का हाल भी बहुत बुरा है।
स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा रांटा स्टारर 'लापता लेडीज' देशभर में 2000 के करीब स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। शुक्रवार को रिलीज चारों फिल्मों में से सबसे अधिक चर्चा इसी फिल्म की है, लेकिन अफसोस कि अच्छे रिव्यूज के बावजूद यह फिल्म पहले दिन बेहद धीमी रही है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 65 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया है। सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या भी बेहद कम दिखी है। ऑडियंस ऑक्यूपेंसी महज 8-9% है।