बिलासपुर । बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे इन दिनों एक्शन में नजर आ रहे हैं लगातार शहर के अलग-अलग समस्याओं को लेकर विधायक द्वारा निरीक्षण कराया जा रहा है इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है इसी तारतम्य में आज बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे शनिचरी बाजार के पास बन रहे बैराज का निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान विधायक के साथ मौके पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारीगण भी मौजूद रहे.. निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए
शहर विधायक ने कहा कि.. शहर विकास में सरकार ने कदम उठाते हुए शिव घाट और पचरी घाट में बैराज बनाने का निर्णय लिया गया था.. शिव घाट और पचरी घाट के बीच निर्माण कार्य शुरू हो गया है.. इसके साथ ही नदी के दोनों किनारों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सड़क बनाने का कार्य भी किया जा रहा है क्योंकि शनिचरी रपटा ऊंचाई कम है और बरसात के समय यहां पानी भरने की संभावना बढ़ जाती है उसको देखते हुए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों के साथ नदी के पैरलल ब्रिज बनाने का सुझाव भी दिया गया है
जिसकी वजह से नदी के दोनों किनारों में रहने वाले लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी इसके लिए उनके द्वारा मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री समेत पीडब्ल्यूडी मंत्री से भी चर्चा की जाएगी.. ताकि आने वाले समय में बिलासपुर वासियों को बेहतर व्यवस्थाओं के साथ यातायात के लिए सुविधा भी मुहैया हो सके.. इसके अलावा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले सड़क को लंबा कर यातायात की सुविधा बेहतर तरीके से संचालन के लिए सर्वेक्षण भी किया जा रहा है और इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं..