हैदराबाद। पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला बोला था, जिसका पलटवार आज तक जारी है। फिलिस्तीन और खासतौर पर गाजा पट्टी पर अब तक इजरायल का कहर जारी है।
इस बीच, भारत में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी अपील की है। ओवैसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात करना चाहिए और फिलिस्तीन के खिलाफ जारी जंग रुकवा देना चाहिए।
इस बीच, यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर दिए आपत्तिजनक बयान पर बवाल जारी है। अब असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यति नरसिंहानंद को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनको जमानत भी नहीं मिलना चाहिए।
ओवैसी के मुताबिक, यति नरसिंहानंद ने पहले भी ऐसे बयान दिए थे। उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। यही कारण है कि उन्होंने दोबारा विवादित बयान दिया है।