इससे पहले बुधवार सुबह ईडी ने अजहरुद्दीन को नोटिस जारी कर पेश होने को कहा है। अजहर के खिलाफ हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े 20 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के एक मामले में जांच की जा रही है।
इसी मामले में कुछ दिन पहले ईडी ने तेलंगाना में 9 अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा था। आरोप है कि राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए डीजी सेट, अग्निशमन प्रणाली और छतरियों की खरीद में अनियमितताएं की गई हैं।
अजहरुद्दीन ने 2023 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस की लहर में भी बहार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस ने अजहरुद्दीन को हैदराबाद की जुबली हिल्स सीट से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन बीआरएस विधायक मंगती गोपीनाथ ने 16,337 वोट से माद दे दी थी।