बिलासपुर । नगरीय निकायों की संपत्ति अब फ्री होल्ड होगी। मुख्यमंत्री के इस फैसले से नगरीय निकायों से संपत्ति खरीदने वालों को अब मालिकाना हक मिल सकेगा। अब तक नगरीय निकायों की संपत्ति लीज पर दी जाती थी। अब वे किरायेदार से मालिक बन जाएंगे।
नगर निगम की दुकानों में कई साल से काबिज 3500 से अधिक दुकानदारों के लिए खुशखबरी है।फ्री होल्ड से सच होगा निगम की सम्पति का मालिक बनना।
बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र मे निगम की 3500 से अधिक दुकाने है। सरकार इन दुकानदारो से 10 वर्ष का अग्रिम भूभाटक, कलेक्टर दर का 1.1 प्रतिशत राशि जमा कराकर दुकानदारों को मालिक बना देगी। दरअसल शासन इन दुकानदारों को दोहरे टैक्स की भरपाई से राहत देगी। फ्री होल्ड होने के बाद निगम की सभी दुकानो पर क्रेता का कब्ज़ा होगा। बहरहाल अब देखना यह है की व्यापारियों की मांग पर लिए गए निर्णय को अधिकारी कब तक पूरा कर पाते है।