मुंबई। आशुतोष गोवारिकर की 'मोहन जोदारो' में ऋतिक रोशन के साथ अपनी शुरूआत करने के बाद, पूजा हेगड़े ने पेन इंडिया दृष्टिकोण अपनाया और विभिन्न क्षेत्रीय फिल्म उद्योगों में काम किया। अभिनेत्री हमेशा एक विशेष उद्योग तक सीमित एक्टर के बजाय एक भारतीय एक्टर के रूप में पहचान बनाना चाहती है।
पूरे भारत में विभिन्न फिल्म उद्योगों का हिस्सा होने के बारे में बात करते हुए, पूजा ने कहा कि भगवान ने वास्तव में मुझे विभिन्न फिल्म उद्योगों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है और दर्शकों ने प्यार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा एक भारतीय अभिनेता के रूप में पहचान बनाना चाहती थी।
भाषा की बाधा मैं अपने काम में नहीं आने देती हूं। मेरा विचार अच्छा काम करना, कड़ी मेहनत करना और अपनी विश्वसनीयता साबित करना है। पूजा जल्द ही बॉलीवुड में 'कभी ईद कभी दीवाली' और 'सर्कस', बहुभाषी 'राधेश्याम' और कॉलीवुड फिल्म 'बीस्ट' में नजर आएंगी।