कन्वेंशन सेंटर पर चले बुल्डोजर से दुखी नागार्जुन, की कोर्ट से राहत की मांग, कहा- बिना सूचना के गिराया गया हॉल
Updated on
24-08-2024 05:55 PM
जहां साउथ एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी बेटे नागा चैतन्य की सगाई करके खुशी से झूम रहे थे। वहीं, अब उन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। आपदा प्रबंधन एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (HYDRAA) ने शुक्रवार, 23 अगस्त को उनकी प्रॉपर्टी कन्वेंशन सेंटर पर बुलडोजर चला दिया है। रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास बने इस हॉल को गिरा दिया गया है। यह कार्रवाई जल निकायों और सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण करने वाले अवैध निर्माणों को हटाने के लिए की गई है। अब इस एक्शन पर एक्टर का रिएक्शन भी आया है। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए दुख जाहिर किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर नागार्जुन का कन्वेंशन सेंटर 10 एकड़ में फैला था। और यह पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करता पाया गया। बताया जा रहा है कि सेंटर ने तुम्मिडीकुंटा झील पर अतिक्रमण किया था। जिसमें फुल टैंक लेवल (FTL) के अंदर 1.12 एकड़ और झील के बफर जोन के अंदर करीब 2 एकड़ जमीन पर कब्जा किया गया था। हाइड्रा अधिकारियों ने यह कार्रवाई शिकायतें मिलने के बाद की, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कन्वेंशन सेंटर के निर्माण में पास के जल निकाय तम्मिडी चेरुवु पर अवैध अतिक्रमण किया गया है।
नागार्जुन का आया रिएक्शन
रिपोर्ट बताती है कि हाइड्रा के पास एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें कहा गया था कि कन्वेंशन सेंटर के मालिकों ने साढ़े तीन एकड़ के क्षेत्र पर अतिक्रमण किया था, जो मूल रूप से झील का हिस्सा था। अब इस पर एक्टर ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'एन कन्वेंशन के संबंध में किए गए अवैध तरीके से इस तोड़-फोड़ से दुखी हूं। यह कोर्ट के आदेशों और स्टे ऑर्डर्स के खिलाफ जाकर की गई कार्रवाई है।'
नागार्जुन ने कोर्ट से की राहत की मांग
एक्टर ने कहा कि वह कुछ फैक्ट्स बताने के लिए ये बयान जारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कोई भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है। उन्होंने एक इंच भी अतिक्रमण नहीं किया है। टये सेंटर एक प्राइवेट लैंड पर बनाया गया था। उसके संबंध में जो इमारत गिराने का नोटिस पहले आया था, उस पर स्टे ऑर्डर आ गया है। और आज गलत सूचना के आधार पर, गलत तरीके से तोड़-फोड़ की गई। बिल्डिंग गिराने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया था। एक कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में, अगर न्यायालय ने मेरे खिलाफ फैसला दिया होता, तो मैं खुद ही विध्वंस कर देता। लेकिन मामला अभी वहां पेंडिंग है। फैसला आना बाकी है। मैं ये साफ करना चाहता हूं कि हमारे द्वारा किसी भी तरह का गलत निर्माण या अतिक्रमण नहीं किया गया है। सार्वजनिक रूप से ये गलत धारणा न बने, इसलिए में ये रिकॉर्ड पर रख रहा हूं। हम अधिकारियों द्वारा की गई गलत कार्रवाइयों के संबंध में न्यायालय से उचित राहत की मांग करेंगे।'
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…