अचीवमेंट से लेकर फेवरेट पीएम तक
सुशील कुमार शिंदे ने अपने तीन अचीवमेंट्स का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उस समय पॉवर सेक्टर को ऊपर लेकर गए। गरीबों और दलितों के लिए काफी काम किया था। उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया। इस दौरान सवाल किया गया कि उन्होंने मनमोहन सिंह को काम करते देखा। पीएम मोदी को काम करते देखा तो सुशील कुमार शिंदे का फेवरेट प्रधानमंत्री कौन रहा? इस सवाल के जवाब में शिंदे ने इंदिरा गांधी का नाम लिया।
इंदिरा गांधी को शिंदे ने बताया फेवरेट प्रधानमंत्री
सुशील कुमार शिंदे ने सबसे प्रिय प्रधानमंत्री के तौर पर इंदिरा गांधी का नाम लिया। उन्होंने अपनी बात रखने के लिए एक कहावत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वो शेर की तरह बहादुर और लोमड़ी की तरह बेहद चतुर थीं। बांग्लादेश की लड़ाई उन्होंने किस तरह से जीती इससे उनकी स्थिति को समझा जा सकता है।