कोरबा कोरबा शहर में कमला नेहरू महाविद्यालय जो कि जिले का सबसे प्राचीन महाविद्यालय हैं, और यहां दूर-दूर से ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राएं अध्ययन करने आते है। यहां अधिकांश छात्र-छात्राएं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं।
महाविद्यालय में हर साल बहुत से छात्र-छात्राओं के मासिक शुल्क मे कुछ प्रतिशत तक छूट प्रदान किया जाता था। परंतु पिछले दो वर्षो से कोविड के कारण वह नहीं हो पाया जिसके कारण बहुत से छात्र- छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(NSUI) के द्वारा प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द नोटिस निकालने की अपील की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिवाकर राजपूत, जुनैद मेमन, ज्योति केवट, सुमन सारथी, स्वास्तिका, भारती साहू, नैना, कुमारी, सिख सिंह, ज्योति सिंह, राधिका, रितेश पांडेय, अभिषेक सिंह, अभिजीत सिंह आयुष तिवारी, आशीष कुमार, डिकेश्वर तिवारी, देवेंद्र सिंह, सौरभ नंदी, कमाल, शुभम गुप्ता, पपलू प्रधान और विजय वर्मा समेत अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।