कोरबा कोरबा जिले के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने कलेक्टर कोरबा को एक पत्र लिखकर कोरबा में आयोजित होने वाले 43वी राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप स्थगित करने की मांग की है।
श्री सिन्हा ने कलेक्टर कोरबा को लिखे पत्र में कहा है कि कोरबा एक औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते देश के सभी प्रदेशों के लोग यहां निवास करते हैं तथा सार्वजनिक व निजी उद्योग होने के चलते विश्व के विभिन्न देशों से नागरिकों का आना-जाना लगा रहता है जिसके चलते वैश्विक करोना महामारी का खतरा बना रहता है ऐसी परिस्थिति में पिछले वर्ष रायपुर में क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया था
जिसके चलते छत्तीसगढ़ में कोविड-19 की दूसरी लहर फैल गई थी पूर्व में दूसरी लहर से सबक लेते हुए कोरबा में स्वर्गीय बिंदेश्वरी देवी की स्मृति में 43वी महिला फुटबॉल चैंपियनशिप इसका आयोजन प्रशासन के सहयोग से 9 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक आयोजित करने की तिथि निर्धारित किया गया है अभी पूरे देश में केरल, महाराष्ट्र,तमिलनाडु, दिल्ली अन्य राज्यों में ओमीक्रोम संक्रमित बीमारी तेजी से फैल रही है
जिसमें छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं है वैश्विक महामारी में वृद्धि को देखते हुए कोरबा जिला में घोषित राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन करना उचित नहीं होगा क्योंकि देश के सर्वाधिक संक्रमित प्रदेशों में से खिलाड़ी कोरबा पहुंच रहे हैं खिलाड़ी के अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारी, अधिकारी तथा आम जनता द्वारा खेलकूद देखने के लिए दर्शकों की भारी संख्या हो सकती है जिसके चलते कोरबा में वैश्विक कोविड-19 तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए तत्काल राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन स्थगित किया जाए ताकि कोरबा में महामारी रोकने में सहायक सिद्ध हो।