नवाजुद्दीन ने बेबाक अंदाज में आरआरआऱ और केजीएफ 2 पर किया कटाक्ष, हिट होने पर उठाया सवाल

Updated on 27-04-2022 07:16 PM

मुंबई समर्थ और असाधारण अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अदाकारी के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जाने भी पहचाने जाते हैं। वो कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। उन्होंने हाल ही में केजीएफ-2 और आरआरआर जैसी बड़े बजट की फिल्मों के हिट पर सवाल खड़ा किया है।

 उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों में सिर्फ विजुअल्स इफेक्ट्स हैं, लेकिन असली सिनेमा कहां है? इसके साथ ही ऐक्टर ने छोटे बजट की फिल्मों को लेकर भी चिंता जताई है। हाल ही में एसएस राजामौली की आरआरआर और प्रशांत नील की केजीएफ 2 थियेटर्स में रिलीज हुई।

केजीएफ 2 की बात करें तो ये 14 अप्रैल को रिलीज हुई और उसने ओपनिंग डे पर 134.50 करोड़ रुपये कमा डाले। फिल्म की रिलीज के हफ्ते भर के अंदर इसने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दूसरी तरफ राजामौली की आरआरआर ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, जोकि 25 मार्च को रिलीज हुई थी। इसने चार हफ्तों में 246 करोड़ कमाए और 16 दिनों में वर्ल्डवाइड 1 हजार करोड़ का बिजनस किया।

इससे पहले विवेक अग्निहोत्री की ' कश्मीर फाइल्स' भी रिलीज हुई थी। इसका बजट बहुत ही कम था, लेकिन माउथ पब्लिसिटी की बदौलत फिल्म ने 250 करोड़ कमा लिए और फिल्म की काफी भी हुई। इसमें 90 के दशक में घाटी में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई बर्बरता को दिखाया गया था। इसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती सहित तमाम कलाकार थे।

 नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलिवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बड़े और छोटे बजट की फिल्मों को लेकर बहुत कुछ कहा। जब उनसे पूछा गया कि क्या कमर्शियल सिनेमा में मेन लीड को लेकर कॉन्सेप्ट बदला है तो उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे नहीं लगता कि ये बदल रहा है... मैंने मंटों में भी मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन इसे देखने के लिए कितने लोग गए? मैंने सोचा कि 2 साल की महामारी के पबाद लोगों ने वर्ल्ड सिनेमा देखा होगा और एक बदलाव होगा, लेकिन जिस तरह की पिक्चर्स अभी हिट हो रही है, ऐसा लगता है कि सलाहियत गई तेल लेने, यहां एंटरटेन करो और सुपरफिशियल लेवल पे एंटरटेन करो लोगों को।'

ऐक्टर ने ये भी कहा कि 'अच्छी, मॉडेस्ट, छोटे बजट की फिल्मों' को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए ये एक संघर्ष है, क्योंकि थियेटर्स में सिर्फ बड़े बजट की फिल्में रिलीज होती हैं। ऐसी मूवीज के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'ऐसी फिल्में चकाचौंध और विस्मय पैदा करती हैं कि प्लेन को पानी में डाल दो और मछलियों को उड़ा दो। ये एक विजुअल ऐक्सपीरियंस है, जिसे मैं देखना भी पसंद करता हूं, लेकिन असली सिनेमा कहा हैं?

जब आप सीओडीए, किंग रिचर्ड और अच्छी फिल्में ओटीटी पर देखते हैं, भगवान का शुक्र है कि ओटीटी ने हमें बचा लिया है तो आप राहत महसूस करते हैं कि अच्छी फिल्में बन रही हैं। मुझे लगता है कि बच्चों को ये चौंकाने वाली फिल्में पसंद हैं। एक यंग माइंड भी प्रोग्रेसिव माइंड है। हमें 2 साल बाद और प्रोग्रेसिव होना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ।'

नवाजुद्दीन अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में थे। उन्होंने सपनों की नगरी मुंबई में अपना आशियाना बना लिया है। उनकी ये शाही हवेली उनके बुढाना वाले घर के डिजाइन से मिलती-जुलती है। जब नवाज के नए घर की तस्वीरें सामने आईं तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो टाइगर श्रॉफ के साथ 'हीरोपंती 2' में नजर आएंगे।

 ये फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है और इसमें तारा सुतारियां भी हैं। इस मूवी में नवाज लैला का किरदार निभा रहे हैं और वो अपनी लाजवाब ऐक्टिंग से पहले ही छाप छोड़ चुके हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद नवाज सोशल मीडिया पर छाए रहे। इसके अलावा उनके पास 'टीकू वेड्स शेरू' भी है, जिसमें उनके साथ अवनीत कौर हैं। ये फिल्म कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस में बनी है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 November 2024
बॉक्‍स ऑफिस पर 8 दिन बाद अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा 2: द रूल' किसी सुनामी की तरह दस्‍तक देने वाली है। शनिवार, 30 नवंबर से फिल्‍म की एडवांस बुकिंग शुरू…
 27 November 2024
'बिग बॉस 18' के घर के अंदर 9वें हफ्ते का टाइम गॉड बनने की जबरदस्त जंग शुरू हो गई है। शो के प्रोमो में इसका मजेदार नजारा दिखा है जहां…
 27 November 2024
भारतीय सिनेमा के लेजेंडरी सिंगर रहे बप्पी लहिरी की 27 नवंबर को 72वीं बर्थ एनिवर्सरी है। देश के 'गोल्ड मैन' कहे जाने वाले बप्पी लहिरी का साल 2022 में निधन…
 27 November 2024
'बिग बॉस 18' के 52 एपिसोड बीत चुके हैं और घर वालों की चॉइस, नखरे, मुखौटे और असली चेहरे भी काफी साफ नजर आने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से…
 27 November 2024
नयनतारा और धनुष के बीच कॉपीराइट के उल्‍लंघन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भयंकर जुबानी जंग के बीच अब धनुष की टीम ने मद्रास हाई कोर्ट…
 27 November 2024
कभी टीआरपी में टॉप रहने वाला शो 'अनुपमा' इन दिनों लीड कास्ट की पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल मशहूर अदाकारा रुपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा…
 27 November 2024
रेणुकास्वामी की हत्या मामले के मुख्य आरोपी कन्‍नड़ एक्‍टर दर्शन थुगुदीपा के वकील ने कर्नाटक हाई कोर्ट से कहा है कि पीड़‍ित जैसे लोग 'समाज के लिए खतरा' हैं, जो…
 27 November 2024
एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के बीच फ्रेंच वाइनरी को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई में नया ट्विस्‍ट आ गया है। सोमवार, 25 नवंबर को जज ने ब्रैड पिट से…
 27 November 2024
अजय देवगन और संजय दत्त स्टारर 'सन ऑफ सरदार' के डायरेक्टर अश्विनी धईर के 18 साल के बेटे जलज धीर की मुंबई के विले पार्ले में एक कार एक्सीडेंट में…
Advt.