चंडीगढ़/श्रीनगर । विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन की कवायद तेज है। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उमर अब्दुल्ला दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के सीएम बने हैं। वे 2009 में पहली बार सीएम बने थे।
उमर अब्दुल्ला के साथ पांच मंत्रियों ने शपथ ली। सुरेंद्र चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया गया है। सुरेंद्र चौधरी, उमर अब्दुल्ला सरकार में जम्मू क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। सकीना इटू, जावेद अहमद डार, सतीश शर्मा और जावेद राणा ने मंत्री पद की शपथ ली। सकीना इटू और जावेद अहमद डार पहले भी उमर सरकार में मंत्री रह चुके हैं। सतीश शर्मा निर्दलीय विधायक हैं।
इस बीच, कांग्रेस ने उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर की नई सरकार को कांग्रेस का बाहर से समर्थन रहेगा। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने यह जानकारी दी।
कर्रा ने बुधवार को बताया कि कांग्रेस पार्टी फिलहाल जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्रालय में शामिल नहीं हो रही है। कांग्रेस ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की पुरजोर मांग की है। इसके अलावा कहा कि प्रधानमंत्री ने भी सार्वजनिक बैठकों में बार-बार इसका वादा किया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया है। इसलिए हम नाखुश हैं और सरकार में शामिल नहीं हो रहे हैं।
Haryana: नायब सिंह सैनी चुने गए विधायक दल के नेता
हरियाणा में नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया है। वे गुरुवार को पद तथा गोपनीयता की शपथ लेंगे। सैनी दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनेंगे। पिछले दिन सम्पन्न हुआ चुनाव उन्हीं के चेहरे पर लड़ा गया था।
चंडीगढ़ में विधायक की बैठक हुई। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से मौजूद रहे।