नेहा धूपिया 22 सालों से बॉलीवुड में कर रही हैं संघर्ष, बोलीं- नहीं याद, आखिरी बार हिंदी मूवी में कब मिला था ऑफर
Updated on
22-07-2024 03:21 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया इस वक्त फिल्म 'बैड न्यूज' के कारण सुर्खियों में हैं। इसमें उन्होंने तृप्ति डिमरी की मौसी का रोल निभाया है। इससे पहले भी वह हिंदी फिल्मों में साइड रोल्स में ही नजर आई हैं। कभी हीरोइन की दोस्त बनी हैं तो कभी हीरो की मैनेजर का किरदार निभाया है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें साउथ इंडस्ट्री से कई ऑफर्स मिले हैं। लेकिन उन्हें याद नहीं कि उन्हें आखिरी बार बॉलीवुड में रोल कब ऑफर हुआ था।
'बॉलीवुड हंगामा' को दिए इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने कहा उन्हें फिल्मों से जुड़ने के लिए 22 साल तक संघर्ष करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि जहां कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल होती हैं। वहीं, दूसरी मूवीज केवल सीमित दर्शकों को ही आकर्षित करती हैं। 'मैं एक ऐसी जगह से आती हूं, जहां मैं खुद को दिलचस्प सिनेमा से जोड़ने के लिए 22 साल से संघर्ष कर रही हूं। एक चालीस की लास्ट लोकल', 'मिथ्या' और 'ए थर्सडे' जैसी फिल्मों का उदाहरण देते हुए एक्ट्रेस ने आगे बताया कि इन फिल्में में उन्हें उनके अभिनय के लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था।
नेहा धूपिया को 3 महीने का समय चाहिए था
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने इस दौरान बताया कि उन्हें बॉलीवुड से नहीं, बल्कि साउथ इंडस्ट्री से ऑफर मिल रहे हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें लगातार 2 ऑफर्स आए जिसके लिए उन्हें तीन महीने का समय चाहिए था। हालांकि उन्हें याद नहीं कि उन्हें आखिरी बार हिंदी फिल्म का प्रस्ताव कब मिला था। उन्होंने कहा कि मौके तलाशने और काम मांगने में कोई शर्म नहीं है। हालांकि वह मानती हैं कि मुश्किल यह कि काम देने वाले भी आर्थिक रूप से सशक्त नहीं।
नेहा धूपिया को नहीं याद कब मिला था हिंदी फिल्म से ऑफर
नेहा धूपिया ने आगे कहा, 'लेकिन आखिरी बार मुझे हिंदी फिल्म का ऑफर कब मिला था, मुझे याद भी नहीं है। मुझे नहीं पता कि मेरा फोन इतनी बार क्यों नहीं बजता। मुझे यह भी लगता है कि इंडस्ट्री वाकई मुश्किल दौर से गुजर रही है, इसलिए मैं अगर दरवाजे खटखटाऊं, जो मैं हमेशा करती हूं और मुझे लगता है कि वहां जाकर काम मांगने में कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि आप कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं। जो लोग काम देते हैं, वो लोग भी संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि वो गणित नहीं लगा पा रहे हैं। फिल्मों को स्क्रिप्ट से अलग भी बनाना पड़ता है, बड़ी स्क्रिप्ट पैसे की एक्सेल शीट होती है और वह गणित काम नहीं कर रहा है, तो आप वास्तव में किसके पास जाएं?'
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…