'मेघा बरसेंगे' के लिए 300 लड़कियों के बाद हुआ नेहा राणा का सेलेक्शन, कास्टिंग काउच पर भी बोलीं इलाही
Updated on
03-08-2024 02:49 PM
कलर्स टीवी पर 6 अगस्त से एक नया शो आने वाला है, जिसका नाम 'मेघा बरसेंगे' है। इसमें किंशुक महाजन और नील भट्ट के अलावा लीड रोल में नेहा राणा भी नजर आएंगी, जो मेघा का किरदार निभाएंगी। नेहा ने इस शो के पहले 'जुनूनियत' में लीड रोल किया था और इलाही का किरदार निभाया था। अब वह एक अलग अंदाज में पर्दे पर नजर आने वाली हैं। नवभारत टाइम्स से बातचीत में उन्होंने अपने इस एक्टिंग सफर के बारे में खुलकर बात की।
आपका ये दूसरा शो है, जिसमें आप लीड रोल कर रही हैं, तो कितने संघर्षों के बाद आपको ये किरदार मिला?
मुझे ये 7 महीने में मिला था। उस बीच जो भी ऑफर आ रहे थे, उसको देख मुझे यही था कि कुछ अलग करना है। क्योंकि लोगों के साथ एक कनेक्शन बनता है। मुझे कई नेगेटिव रोल्स के लिए भी आए। लेकिन मुझे था कि थोड़ा हटकर रोल करना था। इमोशनल एंगल हो। उसका खुद का बैकग्राउंड हो। और मेघा का किरदार जो था, वो अलग था। मैंने नहीं सुना था पहले कि कोई NRI से शादी हो रही है और उसको छोड़ी हुई महिला का टैग दिया जाता है। तो इसकी जर्नी कैसी होगी। मैं इस चीज को कैसे अडैप्ट कर पाऊंगी, और एक चैलेंज भी था। इसीलिए मैंने हां कहा।
आप अपने जुनूनियत वाले किरदार से मेघा के किरदार को कैसे अलग देखती हैं?
उसमें उसका सपना अपनी मां को वापस लाने का था। लेकिन यहां पर मेघा की कोई पहचान ही नहीं है। रियल लाइफ में भी हम अपने घर की महिलाओं को देखते हैं, जो स्ट्रगलिंग जोन में रहती है। तो मेघा भी अपनी पहचान को ढूंढने निकली है। जो खो चुकी है।
आपको क्या लगता है कि एक अच्छा रोल मिलने में आपको लंबा वक्त लगा? या फिर आप संतुष्ट हैं?
हमारी इंडस्ट्री में किस्मत भी एक फैक्टर है। ये बहुत मायने रखती है। क्योंकि बहुत टैलेंटेड लोग हैं। होता है ना कभी कभी किस्मत साथ नहीं देती। मगर टैलेंटड बहुत है। तो सही समय पर सही जगह होना बड़ी बात है। मैं अगर अब अच्छा कर पा रही हूं तो मैंने वो स्ट्रगल देखा है और वो स्ट्रगल बहुत कुछ सिखाती है। स्ट्रगल हमारी लाइफ में बहुत जरूरी है। और जब आपको वो चीज मिलती है, जिसके लिए आपने स्ट्रगल किया हो तो आपको उसकी वैल्यू ज्यादा समझ आती है।
आप अपने बारे में बताइए कि कहां से सफर शुरू हुआ, कैसे आप इस फील्ड से जुड़ीं?
मैं पंजाब, लुधियाना से आती हूं। मैं जब 10वीं में थी तभी मैंने सोच लिया था कि मैं एक्ट्रेस बनूंगी। हालांकि इसके बारे में मैंने किसी को नहीं बताया था क्योंकि मैं जिस बैकग्राउंड से आती हूं, वहां इन सबको सपोर्ट नहीं मिलता। उनका होता है कि ये संभव नहीं। क्योंकि वहां पर सबका गोल होता है कि कनाडा जाना है। लेकिन मेरा था मुंबई जाना है। पापा ने सपोर्ट किया और मैं मुंबई आई। यहां एक एक्टिंग कोर्स किया 12वीं के बाद। लेकिन कुछ पता नहीं था कि क्या कैसे होता है। घर बैठकर खूब रिसर्च की है। 3 महीने के कोर्स के बाद मैं घर चली गई। क्योंकि मुझे घरवालों के बिना रहने की आदत नहीं थी। मुझे ऐसा था कि जब काम मिलेगा तो आऊंगी। मगर बाद में आई तो खूब ऑडिशन्स दिए। कई प्रोडक्शन हाउसेस के चक्कर लगाए। खुद जाकर लोगों से मिलती थी। फिर बाद में कास्टिंग डायरेक्टर का ग्रुप था, उसमें एंटर हो पाई। वहां से लोगों को जानने लगी। उस वक्त मैं 19 साल की थी। फिर मैंने फिल्म की जीनियस। शूट और वैनिटी के बारे में भी नहीं पता था। सब नया और अच्छा लगता था। जो मिलता सब करती थी। इसके बाद टीवी में एंट्री की। कैरेक्टर रोल्स मिलने लगे। चाहे वो 4-5 दिन का ही न हो। इश्क पर जोर नहीं मेरा पहला शो था। इसमें नेगेटिव रोल किया था। इसके बाद छोटी सरदारनी, बन्नी चाऊ, जुनूनियत और अब मेघा।
कभी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा?
नहीं मैं बहुत खुशकिस्मत थी कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। मैं साथ में किसी न किसी को लेकर जाती थी ऑडिशन्स के लिए। जब वहां जाती और खुद समझ आ जाता कि वह आदमी सही नहीं तो वापस ही चले आते हो।
आपको ये शो कैसे मिला?
मैंने इसके लिए ऑडिशन दिया था। पहले दिन जब इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे लगा कि ये करना है। लेकिन मैं अपना ऑडिशन भेजना भूल गई थी। 10 दिन बाद उनका ही कॉल आया फिर भेजा। इसके बाद मेरा मॉक शूट हुआ। और 300 लड़कियों पर मेरा सेलेक्शन हो गया। मेरे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने कहा कि मुझे तो नेहा ही चाहिए।
फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में आपका क्या ख्याल है?
मैं एक्टर होने के नाते किसी चीज को नहीं तो नहीं बोलूंगी। मैंने कई ऑडिशन दिया है। मैंने एक वेलापंती की। वो नहीं आ रही है। एक साउथ की मूवी की है। वो भी नहीं आ रही है। एक जीनियस फिल्म की थी और वो आ गई लेकिन चली नहीं। कई सारे ऑडिशन दिए हैं लेकिन कुछ बात नहीं बन रही। शायद और तैयारी करनी है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…