न अक्षय-टाइगर की 'बड़े मियां छोटे मियां' न ही अजय देवगन की 'मैदान' ने मारी बाजी, दोनों फिल्में पस्त
Updated on
19-04-2024 03:25 PM
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के अलावा अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को रिलीज हुए 8 दिन बीत चुके हैं। यहां बता दें कि 'बड़े मियां छोटे मियां' करीब 250 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म है जबकि अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को बनाने में 90-100 करोड़ खर्च होने की बातें कही गई हैं। इस लिहाज से बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कम कमाकर भी 'मैदान' साथ रिलीज हुई 'बड़े मियां छोटे मियां' को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। हालांकि ओवरऑल कमाई के आंकड़ों की बात करें तो दोनों ही फिल्में उम्मीद से कमतक साबित हुई हैं। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों मे गुरुवार को कितनी कमाई की है।लंबे समय से दर्शकों को निराश कर रहे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बड़ी उम्मीद के साथ अपनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' लेकर हाजिर हुए हैं। फिल्म हिन्दुस्तानी सेना के जवानों की दिलेरी पर बेस्ड है, जिसमें भरपूर एक्शन सीन्स हैं, जिसमें मशीन गन, टैंक, मिसाइल्स सबकुछ है लेकिन फिल्म से कहानी ही गायब है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग और प्रमोशन के दम पर जैसे-तैसे शुरुआत तो 15.65 करोड़ से की, लेकिन इसके बाद जो कमाई नीचे गिरी है वो अब तक संभल नहीं पाई।'बड़े मियां छोटे मियां' ने किया 49 करोड़ का आंकड़ा पार
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले गुरुवार को 1.65 करोड़ की कमाई की है और इसी के साथ इसने 8वें दिन जाकर देसी बॉक्स ऑफिस पर 49.50 करोड़ का कलेक्शन क्रॉस किया है।