चाहे जितनी बड़ी सेना हो, इस्लामाबाद जीत नहीं सकता... पाकिस्तान ने बातचीत से किया इनकार तो तालिबान ने दी चेतावनी
Updated on
06-04-2024 12:51 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान को लगातार तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) की ओर से निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तान और टीटीपी के बीच का संघर्ष अफगानिस्तान तक पहुंचने लगा है। इसी वजह से तालिबान चाहता था कि पाकिस्तान और टीटीपी के बीच बातचीत हो। लेकिन पाकिस्तान ने किसी भी तरह की शांति वार्ता से इनकार कर दिया है। दोनों पक्षों के बीच बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार ने पहले भी प्रयास किए थे, लेकिन वह गतिरोध के कारण पूरी नहीं हो सकी। अफगानिस्तान में जिस तरह तालिबान है उसी तरह टीटीपी भी एक इस्लामिक शासन लागू करना चाहता है।