भोपाल । मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा ने आम जनता से कहा है कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। सरकार पूरी तरह से सचेत है। लोग कोरोना बम बनकर ना घूमे, मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन भी करें। मास्क न लगाने वालों के लिए खुली जेल बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। मास्क न लगाने वालों पर सख्ती के साथ जुर्माना बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। लाकडाउन या बाजार बंद करने का सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
प्रदेश के डाक्टर मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1033 नए केस आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 2475 है। कोरोना संक्रमण की दर 1.47 फीसदी और रिकवरी रेट 98.65 फीसदी है। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आलम यह है कि प्रदेश में रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या भी अब 1000 के आंकड़े को पार कर गई है। बुधवार को प्रदेश में 1033 नए मरीज सामने आए। इससे एक दिन पहले प्रदेश में 595 मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 52 जिलो में से 42 जिले अब कोरोना की चपेट में हैं।
इन जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या 2475 है। इनमें 148 मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। भर्ती मरीजों में 34 हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू)/आईसीयू में हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। बुधवार को भोपाल में 6006 सैंपल की जांच में 169 मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर तीन फीसद तक पहुंच गई है जो पिछले महीने 0.1 फीसद के भी नीचे थी। नए मरीजों में एम्स और हमीदिया के मिलाकर पांच डाक्टर और आइसर के पांच विज्ञानी भी शामिल हैं। इसके अलावा 12 बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं। नए मरीजों में 38 ऐसे हैं, जिनके परिवार के दो या ज्यादा लोग पाजिटिव हैं।
तीन विवि में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के हास्टल में रहने वाले विद्यार्थी संक्रमित मिले हैं। एक निजी विवि के हास्टल में रहने वाले दो विद्यार्थी, माखनलाल यूनिवर्सिटी के एपीआर डिपार्टमेंट का एक छात्र, बरकतउल्ला में इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट का कर्मचारी भी पॉजिटिव आया है। भोपाल में सक्रिय मरीजों की संख्या 398 हो गई है। इनमें 21 अस्पताल और एक कोविड केयर केंद्र में भर्ती है। बाकी होम आइसोलेशन में हैं।