कोरबा कोरबा शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी स्थित कुम्हार मोहल्ले से नहर में डूबा 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र का 44 घंटे बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश जारी है। शनिवार शाम को वो बालक पतंग उड़ाने के दौरान नहर में गिर गया था। इसके बाद से ही उसकी तलाश जारी है। कई घंटे बाद भी बच्चे का पता नहीं चलने पर गुस्साए लोगों ने कोरबा-चांपा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया हैं। वे सिंचाई विभाग से काफी नाराज थे। देर रात तक उन्होंने जमकर हंगामा किया।
कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी स्थित कुम्हार मोहल्ले में रहने वाला नारायण पाटकर(12) पिता परमेश्वर पाटकर शनिवार शाम को 5 बजे मोहल्ले के सोनालिया नाला में गिर गया था। घटना के पहले वह अपने दोस्तों के साथ पतंग उड़ा रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया था। इसके बाद उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया। मगर वह सफल नहीं हो सके थे। बाद में इसकी जानकारी प्रशासन और उसके परिजनों को दी गई थी।
*देर रात तक पुलिस की टीम लोगों को समझाते रही
खबर लगने के बाद ही शनिवार शाम को पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। लेकिन रात होने के कारण शनिवार को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका। इसके बाद रविवार को सुबह से गोताखोरों की मदद से बच्चे को तलाशकिया जा रहा हैं फिर भी अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं चला।
*सोमवार को अधिकारियों की टीम पहुंची मौके पर
जब रात तक भी बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका तो मोहल्ले के लोगों और बच्चे के परिजनों का गुस्सा फूट गया। उन्होंने कहा कि पहले तो नहर में पानी कम करने की जरूरत थी। फिर भी पानी कम नहीं किया गया। पुलिस और प्रशासन की टीम तो आई है। मगर सिंचाई विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया। ये कहते हुए लोग सिंचाई विभाग के खिलाफ लोग नारेबाजी करने लगे। उन्होंने फिर कोरबा-चांपा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इसकी वजह से एक घंटे तक रोड जाम रहा। पुलिस की टीम ने उन्हें काफी समझाया तब जाकर वह माने और देर रात को घर लौटे।
*नहर के पानी को हसदेव नदीं में छोड़ा जा रहा
सोमवार को सिंचाई विभाग के अधिकारी, तहलीसदार एसडीएम मौके पर पहुंचे थे। अब नहर से पानी निकालने का काम किया जा रहा है। इसके पानी को अब हसदेव नदी में बहाया जा रहा है। जिससे पानी कम हो सके और बच्चे का कुछ पता चल सके। नहर में पानी काफी ज्यादा है और पानी काफी ठंडा भी है। इस वजह से भी रेस्क्यू में परेशानी हो रही है। फिलहाल गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश जारी है। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।