डिजिटल डेस्क, इंदौर। अक्टूबर के महीने बड़े त्योहार पड़ने वाले हैं। दिवाली और छठ बड़े त्योहार हैं, जिसमें दूसरे प्रदेशों में नौकरी करने वाले अपने घर जरूर जाएंगे। इस दौरान ट्रेन में टिकट बुक करने की बहुत मारामारी है। सारी ट्रेनें लगभग फुल चल रही हैं, इसलिए सीट का कंफर्म होने में मुश्किल हो रही है। ऐसे में यात्री इन तरीकों का इस्तेमाल करके कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे ने 2015 में अल्टरनेट ट्रेन अकोमोडेशन स्कीम की शुरूआत की थी। इसकी मदद से बुकिंग करते समय आप दूसरी ट्रेनों में बुकिंग का ऑप्शन ले सकते हैं। आप एक साथ 7 ट्रेनों ऑप्शन में रख सकते हैं। इसका फायदा यह है कि आपकी सीट कंफर्म नहीं हुई, तो फिर विकल्प की 7 ट्रेनों में सीट खाली होने की स्थिति में आपको अलॉट हो जाती है। इसमें यह गारंटी नहीं है कि आपको सीट अलॉट हो ही जाए, लेकिन कंफर्म होने की संभावनाएं ज्यादा हो जाती है।
भारतीय रेलवे तत्काल बुकिंग के रूप में टिकट को कंफर्म करने की सुविधा देता है। टिकट कंफर्म न होने पर तत्काल बुकिंग के ऑप्शन का उपयोग करना चाहिए। यह आपको एक मौका देता है, जिससे टिकट कंफर्म हो सकती है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि यात्रा से 24 घंटे पहले ही यह ऑप्शन खुलता है। यहां भी आपको रेलवे 100 फीसदी गांरटी नहीं देता है कि टिकट कंफर्म हो ही जाए, लेकिन संभावनाएं बढ़ जाती हैं। आप तत्काल बुकिंग का ऑप्शन खुलने के बाद जल्दी बुकिंग कर लेते हैं, तो टिकट कंफर्म हो जाएगी।