इंदौर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (बुधवार) दिल्ली में एनपीएस वात्सल्स योजना की शुरुआत की। इसी के साथ यह स्कीम देशभर में शुरू हो गई है। वित्तमंत्री ने बजट पेश करते हुए इस स्कीम का एलान किया था। इस सरकारी योजना में निवेश पर माता-पिता अपने बच्चों के लिए पेंशन का इंतजाम कर पाएंगे।
एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है?
एनपीएस वात्सल्य योजना में अभिभावक अपने बच्चे के नाम न्यूनतम एक हजार रुपये सालना निवेश कर सकते हैं। इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। बच्चे के 18 साल की उम्र का होने तक पेरेंट्स को हर साल बच्चे के लिए पैसे डिपॉजिट करना होगा।
इस योजना में माता-पिता और गार्जियन अपने नाबालिग बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य अकाउंट खोल सकते हैं। अभी एनपीएस में सालाना औसत रिटर्न 14% है। ऐसे में तीन साल के बच्चे के लिए हर महीने दस हजार रुपये निवेश करते हैं तो 15 साल में निवेश 18 लाख बनता है। 14% के रिटर्न से यह रकम बढ़कर 60 लाख रुपये हो जाएगी।