भोपाल । राजधानी सहित प्रदेश भर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को 5792 सैंपल की जांच में कोरोना के 69 नए मरीज मिले हैं। इनमें अकेले 32 मरीज कोलार क्षेत्र के हैं। भोपाल में सक्रिय मरीजों की संख्या 190 पहुंच गई है। इनमें 16 मरीज सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।
कोरोना संक्रमण के लिहाज से शहर का कोलार इलाका एक बार फिर हाटस्पाट बनता दिख रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आइसोलेशन वाले मरीजों में करीब 30 फीसद अकेले कोलार एसडीएम क्षेत्र में हैं। दूसरे नंबर पर गोविंदपुरा क्षेत्र है। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भोपाल में फीवर क्लीनिक की संख्या बढ़ा दी गई है। सोमवार से 48 अस्पतालों में कोरोना की जांच की सुविधा शुरू हो गई है।
पिछले हफ्ते तक सिर्फ 12 अस्पतालों में ही जांच की जा रही थी। उन्होंने बताया कि अब सभी संजीवनी क्लीनिक, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी जांच हो सकेगी। अभी बड़े अस्पताल जैसे एम्स, हमीदिया, जेपी अस्पताल, बीएमएचआरसी आदि में ही जांच हो पा रही थी। जांचों में रैपिड एंटीजन किट की जगह आरटीपीसीआर जांच को प्राथमिकता दी जा रही है। भोपाल में हर दिन 5000 से ज्यादा सैंपल जांचे जा रहे हे हैं। इनमें रैपिड एंटीजन से करीब 150 सैंपलों की जांच ही की जा रही है।
इसके अलावा औचक सैंपलिंग भी की जा रही है ।इसके लिए 68 टीमें लगाई गई हैं। यह दल सार्वजनिक स्थल जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और चौराहों पर लोगों को रोककर जांच करते हैं। उधर ग्वालियर चंबल अंचल पर कोरोना का खतरा फिर मंडराने लगा है। इंदौर, भोपाल के बाद अब ग्वालियर में भी तेजी से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है। सोमवार काे 25 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें 22 ग्वालियर के हैं। वहीं दतिया कलेक्टर परिवार सहित संक्रमित पाए गए हैं। शिवपुरी में भी छह मरीज पाजिटिव मिले हैं। कोरोना की तीसरी लहर का आगाज हो चुका है। पिछले 3 दिन में संक्रमण ढाई गुना बढ़ा है।
सोमवार को जीआर मेडिकल कालेज की वायरोलॉजी लैब में 2446 की जांच हुई, जिसमें कुल 25 संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें 22 मरीज ग्वालियर के रहने वाले हैं। कोरोना ग्वालियर सहित अंचल में तेजी से पैर पसार रहा है। शहर में एक्टिव केस की संख्या 45 हो चुकी है। जिले में अब तक 10 लाख 80 हजार 862 लोगों की जांच हो चुकी है, जिसमें कुल मरीजों की संख्या 53256 पाई गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 731 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं जबलपुर जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। 24 घंटे के भीतर कोरोना के 21 नए मरीज सामने आए। इन आंकड़ों के बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। इस बीच एक मरीज ने कोरोना संक्रमण को मात दी, जिसे आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने निर्देश दिया है कि कोविड कमांड सेंटर सक्रियता के साथ कोरोना मरीजों की सेहत पर नजर रखे। इससे पूर्व 11 जून को एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 21 मरीज सामने आए थे।
जून माह से लेकर अब तक मरीजों की संख्या इससे कम रही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रत्नेश कुरारिया ने बताया कि सोमवार को 5 हजार 310 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें आरटीपीसीआर जांच में 17 तथा रैपिड जांच में तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। नए मरीजों में एक 16 वर्षीय किशोर तथा 20-21 वर्ष के पांच युवा हैं। अन्य मरीजों की उम्र इससे ज्यादा है। डा. कुरारिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिकों का जागरुक होना आवश्यक है। नागरिक भीड़ का हिस्सा बनें तथा मास्क व शारीरिक दूरी के निर्देश का कड़ाई से पालन करें।