अमर कौशिक की हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री 2' हर दिन चौंका रही है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को रिलीज हुए 43 दिन हो गए हैं और यह आज भी हर दिन करोड़ से अधिक की कमाई कर रही है। गुरुवार को भी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने यह कारनामा कर दिखाया है। खासकर तब, जब यह गुरुवार को ही OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी रेंट पर उपलब्ध हो चुकी है। इतना ही नहीं, शुक्रवार को जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की 'देवरा' भी बंपर एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई है। ऐसे में 'स्त्री 2' के तेवर तो यही कह रहे हैं कि फिल्म अभी और कमाई करने वाली है।
अमर कौशिक की हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री 2' हर दिन चौंका रही है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को रिलीज हुए 43 दिन हो गए हैं और यह आज भी हर दिन करोड़ से अधिक की कमाई कर रही है। गुरुवार को भी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने यह कारनामा कर दिखाया है। खासकर तब, जब यह गुरुवार को ही OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी रेंट पर उपलब्ध हो चुकी है। इतना ही नहीं, शुक्रवार को जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की 'देवरा' भी बंपर एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई है। ऐसे में 'स्त्री 2' के तेवर तो यही कह रहे हैं कि फिल्म अभी और कमाई करने वाली है।
'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 43
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने अपने छठे गुरुवार को 43वें दिन देश में 1.05 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। एक दिन पहले इसने 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन अब 582.55 करोड़ रुपये चुका है। जबकि आगे वीकेंड में कमाई और बढ़ने के पूरे आसार हैं।
'स्त्री 2' वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 43
वर्ल्डवाइड कलेकशन की बात करें कि 43 दिनों में 'स्त्री 2' ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 829 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसमें से विदेशों में करीब 134 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। उम्मीद यही है कि ये फिल्म लाइफटाइम 900 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी।
क्या 'स्त्री 2' को नुकसान पहुंचाएगी 'देवरा'?
शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर जूनियर एनटीआर की 'देवरा' और अंजिनी धवन की डेब्यू फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' रिलीज हुई है। इसमें से 'देवरा' 38.84 करोड़ की बंपर एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई है। जाहिर है नई फिल्मों की रिलीज के कारण 'स्त्री 2' के स्क्रीन्स की संख्या में कमी आएगी। लेकिन कम से कम पहले तीन दिन 'देवरा' बहुत नुकसान पहुंचाती नहीं दिख रही है, क्योंकि हिंदी वर्जन में इसकी ग्रॉस एडवांस बुकिंग सिर्फ 1.80 करोड़ रुपये है।