मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी उम्मीद नहीं थी। वीकेंड के बाद सोमवार की कमाई को देखकर यही लग रहा था कि तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की 'क्रू' अब क्रैश कर चुकी है। यह भी कि अजय देवगन और आर माधवन की 'शैतान' भी रिलीज के 31 दिनों बाद अब थक चुकी है। लेकिन मंगलवार को इन दोनों फिल्मों ने चौंका दिया है। अंदेशा यही था कि दोनों की कमाई और गिरेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बल्कि कमाई और बढ़ गई है। ऐसे में अब ईद पर 11 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर मजेदार उलटफेर होने की संभावना भी बढ़ गई है, क्योंकि गुरुवार को 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' भी रिलीज हो रही है।अब तक यही लग रहा था कि 11 अप्रैल को 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' को बॉक्स ऑफिस पर तीसरी कोई टक्कर नहीं मिलने वाली है। लेकिन जिस तरह मंगलवार को आंकड़े बदले हैं, बहुत संभव है कि ईद के मौके पर 'क्रू' और 'शैतान' दोनों नई रिलीज फिल्मों को आंशिक ही सही, लेकिन नुकसान पहुंचाए।
'क्रू' की कमाई में 12वें दिन आया उछाल
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'क्रू' ने मंगलवार को 2.15 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। एक दिन पहले सोमवार को इस फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह जहां देश में फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 62.15 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 112 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। तीन खूबसूरत एयर होस्टेस पर बनी इस हाइस्ट कॉमेडी फिल्म को लेकर अब आशाएं बढ़ गई हैं। ऐसा इसलिए कि रिलीज से पहले 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' का भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत जोर नहीं दिख रहा है। ऐसे में कांटे की टक्कर हो सकती है।वर्ल्डवाइड 204 करोड़ कमा चुकी है 'शैतान'
दूसरी ओर, अजय देवगन और आर माधवन की 'शैतान' भी चौंका रही है। रिलीज के एक महीने बाद भी यह फिल्म दर्शकों को रिझाने में सफल साबित हो रही है। बीते वीकेंड में करोड़ की कमाई करने के बाद जहां इस सुपरहिट फिल्म ने सोमवार को 40 लाख रुपये कमाए थे, वहीं मंगलवार को इसकी कमाई में भी इजाफा हुआ है। फिल्म ने 33वें दिन 45 लाख रुपये का बिजनस किया है। देश में फिल्म का टोटल कारोबार अब 144.10 करोड़ रुपये है। जबकि वर्ल्डवाइड इसने 204.00 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।