स्वच्छता ड्राईव के पांचवे दिन महापौर एवं आयुक्त ने मुक्तिधाम परिसर में की साफ-सफाई

Updated on 16-02-2022 06:39 PM

कोरबा  कोरबा जिला नगर निगम द्वारा विगत पांच दिनों से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने वार्ड क्र-04 स्थित मुक्तिधाम में पहुंचकर हाथों में झाडू उठाई एवं साफ-सफाई की। उन्होने स्वयं कचरे का संग्रहण करते हुए कचरे को सफाई वाहन में डाला। विभिन्न मोहल्लों का पैदल भ्रमण करते हुए सफाई कार्य में संलग्न स्वच्छता मित्रों का उत्साहवर्धन करते हुए अधिकारी कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया।

        नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा विगत 10 फरवरी से कोरबा शहर में निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार स्वच्छता का महाअभियान संचालित किया जा रहा है। 10 फरवरी को महापौर श्री प्रसाद एवं आयुक्त श्री पाण्डेय द्वारा मुरारका पेट्रोल पम्प के समीप इसकी शुरूआत कराई गई थी। महाअभियान के पांचवे दिन निगम के वार्ड क्र-04 ब्राम्हणपारा, पटेलपारा, केंवट मोहल्ला, देवांगन मोहल्ला, कॉआपरेटिव गली सहित आधा दर्ज बस्तियों माहेल्लों में स्वच्छता ड्राईव चलाई गई।

 महापौर श्री प्रसाद एवं आयुक्त श्री पाण्डेय ने सभी मोहल्लों का पैदल भ्रमण करते हुए किए जा रहे विशेष सफाई कार्यो का अवलोकन किया तथा सफाई कार्य में सलग्न स्वच्छता मित्रों का उत्साहवर्धन करते हुए अधिकारियों अन्य कर्मचारियों को मार्गदर्शन दिया। अभियान दौरान नालियों के स्लेब उठाकर सतह से सफाई तथा स्लेब को पुनः नालियों में ढकने का कार्य, सड़क के किनारे एवं नालियों में उगी घांस, बर्म झाड़ियों की सफाई, सी.एण्ड डी. वेस्ट का उठाव, उत्सर्जित कचरे मलवे का तुरंत उठाव परिवहन सहित अन्य साफ-सफाई कार्यो को एक विशेष अभियान के रूप में संपादित कराया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य, आर.के. माहेश्वरी, उपायुक्त खजांची कुम्हार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, सुनील वर्मा, सहायक अभियंता डी.सी. सोनकर, अश्वनी दास, राहूल मिश्रा, रवि खुंटे, राकेश देवांगन, केशर सिंह राजपूत, खुशाल चौहान, मनसाराम, त्रिभुवन देवांगन सहित रोटरी क्लब के सदस्यों वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों ने स्वच्छता मित्रों के साथ मिलकर साफ-सफाई का कार्य किया।

*प्रत्येक सप्ताह हो गार्डन की सफाई

         अभियान के दौरान महापौर आयुक्त वार्ड क्र-04 में स्थित उद्यान का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर आयुक्त श्री पाण्डेय ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह गार्डन की सफाई की जाएं तथा गार्डन को साफ, सुंदर स्वच्छ रखा जाए, इसके साथ ही उन्होने कहा कि वार्ड की एक समिति बनाई जाए, जो वार्ड पार्षद की देखरेख में उद्यान के संधारण का कार्य कराए ताकि उद्यान की व्यवस्था बनी रहे।

*रोटरी क्लब आज भी बना सहभागी

      स्वयंसेवी संगठन रोटरी क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने निगम के स्वच्छता महाअभियान मे अपनी सक्रिय सहभागिता दी। क्लब के पदाधिकारी पारस जैन, विक्रम अग्रवाल, प्रेम गुप्ता, नितिन चतुर्वेदी, मनीष अग्रवाल, प्रशांत मुरारका, पवन अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने साफ-सफाई कार्याे में हिस्सा लिया, जनजागरूकता टीम के हिस्सा बने तथा डोर-टू-डोर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

*सफाई जनजागरूकता कार्य एक साथ

        स्वच्छता महाअभियान के तहत विशेष साफ-सफाई कार्याे के साथ-साथ निगम के अधिकारियों, पी.आई.यू., स्वच्छता कमांडो रोटरी क्लब के सदस्यों के द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया गया, टीम के सदस्यों ने घर-घर पहुंचकर बस्ती वासियों से आग्रह किया कि वे घर से निकले हुए कचरे को सड़क, नाली में डाले, सूखे गीले कचरे को पृथक-पृथक डस्टबिन में रखें तथा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु आने वाली स्वच्छता दीदियों के रिक्शे में कचरे को डाले तथा अपने बस्ती शहर की स्वच्छता एवं निगम के सफाई कार्याे में अपना सहयोग दें।

*सी.एण्ड डी. वेस्ट की डम्पिंग पर अर्थदण्ड

       उक्त बस्तियों में 03 व्यक्तियों द्वारा सी.एण्ड डी. वेस्ट का मलवा सड़क के किनारे डम्प कर दिया गया था, इस पर निगम के सी.एण्ड डी. वेस्ट प्रभारी योगेश राठौर ने मौके पर पहुंचकर सी.एण्ड डी. वेस्ट को हटवाया तथा उक्त तीनों व्यक्तियों पर 3000 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 November 2024
दुर्ग। विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत थनौद में अमृत सरोवर स्थल पर संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को…
 27 November 2024
महासमुंद।  बीती रात एन एच 53 पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 10.30 बजे…
 27 November 2024
बेमेतरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली आदेशानुसार एवं सालसा बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा  बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन व उपस्थिति में 26…
 27 November 2024
बेमेतरा। आम नागरिकों की मांग, शिकायत और संमस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यालय कलेक्टोरेट बेमेतरा के दृष्टि-सभाकक्ष में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने दूर-दराज…
 27 November 2024
बेमेतरा । कलेक्टर  रणबीर शर्मा के निर्देशन में तथा चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्री सीपी शर्मा के जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग…
 27 November 2024
बेमेतरा । कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की। बैठक के उपरांत उन्होंने बाल विवाह मुक्त बेमेतरा अभियान के तहत सभी अधिकारियों…
 27 November 2024
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड के भिभौरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत नव प्रवेशी ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 1 जनवरी 2025 की स्थिति में…
 27 November 2024
बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि लोगों को नशे से दूर रहने और जागरूक करने…
 27 November 2024
बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के मंशा अनुरूप शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न योजना का शुभारंभ आज भाटापारा स्थित कृषि उपज मंडी के सामने पुराना…
Advt.