कोरबा कोरबा जिले के 3 साल के मासूम वीरेंद्र को उसकी तकलीफ से जल्द ही छुटकारा मिलने के आसार बन रहे हैं। पिछले 2 महीने से इस बच्चे का पेट असामान्य तरीके से फूल रहा है। इस बच्चे के इलाज में परिवार की सारी जमा पूंजी खत्म हो चुकी है। सरकार की ओर नजरें टिकाए बैठे इस परिवार के बारे में जानकारी होने पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया है। मासूम को आवश्यक परीक्षण के लिए रायपुर भेजा जा रहा है।
यह मामला कोरबा जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत पीड़ित परिवार को कलेक्ट्रेट तलब किया। वीरेन्द्र के पिता गुलाब दास के साथ पहुंचे मुरली महंत ने बताया कि कलेक्टर ने पूरी जानकारी लेने के बाद संजीवनी 108 एम्बुलेंस के जरिए पीड़ित बच्चे को रायपुर ले जाकर आवश्यक परीक्षण कराने के लिए कहा है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि वहां से चिकित्सक जो भी सलाह देंगे और जहां भी भेजना पड़ेगा, हर तरह का ईलाज सरकारी खर्च पर कराया जाएगा। इस आश्वासन ने मासूम वीरेन्द्र व उसके परिजनों के लिए उम्मीद का रास्ता खोल दिया है।