कोण्डागांव । स्वास्थ्य विभाग और पिरामल संस्था के सहयोग से माकड़ी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व खाद्य दिवस पर एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर माकड़ी ब्लॉक के टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरित किए गए और उन्हें पोषण संबंधी जानकारी दी गई और खान-पान के बारे में बताया गया कि जल्द से ठीक होने के लिए पोषणयुक्त भोजन बहुत ही आवश्यक है।
कार्यक्रम में जनपद सीईओ ने कहा कि टीबी रोगियों के लिए पोषण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा कि हम टीबी मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता से ले रहे है और उन्हें स्वास्थ्य होने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पिरामल संस्था के जिला प्रतिनिधि ने कहा हम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर टीबी रोगियों को समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।