बिलासपुर । चुनावी शराब पीने से एक युवक की मौत। एक को गंभीर स्थिति में तोरवा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। घटना के बाद से शराब बांटने वाले प्रत्याशी दहशत में है।
जिले के कई गॉवों में पंचायत उप चुनाव हो रहा है। तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही है। प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए थे। इसी कड़ी में मस्तूरी क्षेत्र के भनेसर में भी प्रत्यासी दारूपार्टी और मुर्गा-बकरा खाने- खिलाने के दौर चल रहा था। बुधवार को चुनावी कत्ल की रात थी लिहाज गांव में जमकर शराब बांटी गई और लोगों ने छककर इसका आनंद आया।
इसका नतीजा गुरुवार को सामने आया जब चुनावी शराब पीने से एक युवक अजय निर्मलकर की मौत हो गई और एक युवक रवि टंडन को गंभीर स्थिति में तोरवा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती झरना पड़ा। गांव में युवक की मौत होते ही चुनावी त्यौहार मातम में बदल गया। अब गांव में इस बात की चर्चा जोरशोर से रही आखिर किस प्रत्याशी की शराब पीने से युवक की मौत हुई। क्योकि गांव में चुनाव लडऩे वाले सभी प्रत्याशियों ने शराब का वितरण किया है।
घटना या हत्या की साजिश
गांव के लोगों का कहना है कि मामला साजिश भी हो सकती है। क्योंकि शराब चुनाव लडऩे वाले लगभग सभी बांटा है। लेकिन पीने के बाद तबियत दो-तीन लोगों की ही बिगड़ी है। मौत भी केवल एक कि हुई है। लिहाजा जिन युवकों की तबियत बिगड़ी है उनकी शराब में किसी ने जहर तो नही मिला दिया है। सिर्फ एक ही युवक की मौत होने पर सवाल खड़े उड़ रहें है। फि़लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।