पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पर्थ के मैदान पर खेले जाने वाले इस वनडे मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली पाकिस्तानी टीम ने भी धमाकेदार शुरुआत करते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 20 रन के स्कोर पर पहला झटका दे दिया। पहला विकेट गिरने के बाद तो मानों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का आना-जाना लग गया। इसी दौरान कूपर कोनली की चोट ने कंगारू टीम को झकझोर कर रख दिया।बता दें कि कूपर कोनली ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू कर रहे थे। अपने डेब्यू मैच में कूपर कोनली ने 16 गेंद का सामना किया, जिसमें वे सिर्फ 7 रन ही बना सके। कूपर कोनली पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ खुद को सेट करने की कोशिश में ही थे कि मोहम्मद हसनैन की एक तेज गेंद उनके हाथ पर जाकर लग गई। कोनली को ये गेंद इतनी तेज लगी कि उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ गया। इस तरह कूपर कोनली का डेब्यू मैच दर्दनाक बन गया। दरअसल कोनली के लिए यह डेब्यू पारी थी। इससे पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बैटिंग का मौका नहीं मिल पाया था।
पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हालत खराब हो गई। पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे कंगारू टीम 31.5 ओवर में सिर्फ 140 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस दौरान सबसे ज्यादा सीन एबट ने 40 गेंद का सामना कर 30 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में सीन एबट ने दो चौका और एक छक्का भी लगाया।
वहीं बात करें पाकिस्तान की गेंदबाजी की तो शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा हारिस राउफ के खाते में भी दो विकेट आया। वहीं मोहम्मद हसनैन ने सिर्फ एक विकेट हासिल किया। इस तरह पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कारगर साबित हुआ।