पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले फिट हो सकते हैं। चोट की वजह से पहले दो टेस्ट से बाहर रहे अबरार अहमद ने सोमवार को सिडनी में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, अबरार अहमद ने 1 जनवरी को पाकिस्तान के ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट्स में बिना किसी परेशानी के काफी समय तक गेंदबाजी की, लेकिन जिस तरह की उनकी चोट है, यह कहना मुश्किल है कि वह तीसरे टेस्ट में भाग ले पाएंगे या नहीं।
अबरार के लिए जोखिम नहीं लेना चाहेगी पाकिस्तान टीम
रिपोर्ट में कहा गया है कि अबरार के दाहिने पैर की नस दब गई है और उसकी मांसपेशियां कमजोर है, जिसके कारण उन्हें दिक्कत हो रही है। इलाज के दौरान उन्हें इंजेक्शन भी दिए गए। यदि ट्रेनिंग सेशन के बाद उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है तो तीसरे टेस्ट में वह टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
अगर वह फिटनेस हासिल नहीं कर पाते हैं तो पाकिस्तान टीम उन्हें जोखिम में नहीं डालेगी, क्योंकि वह न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं। उनकी जगह तीसरे टेस्ट में स्पिनर साजिद को खिलाया जा सकता है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेलना है।
प्रैक्टिस मैच में अबरार हो गए थे चोटिल
अबरार ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें मैच के तीसरे दिन दाहिने पैर में चोट लग गई थी। इस मैच में उन्होंने कुल 27 ओवर फेंके और मार्कस हैरिस का विकेट लेते हुए 80 रन दिए थे। जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में वह नहीं खेल पाए।
पाकिस्तान सीरीज में 2-0 से पीछे
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 2-0 से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 360 रन से रहा था। वहीं बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के साथ ही सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया।