पवन कल्याण का रशियन बीवी ने किया राजतिलक, लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर आरती उतारकर जोरदार स्वागत
Updated on
05-06-2024 02:20 PM
लोकसभा चुनाव के परिणाम के साथ ही आंध्र प्रदेश विधान सभा चुनाव के परिणाम भी घोषित किए गए। दोनों ही चुनाव परिणामों में तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार और जनसेना पार्टी के नेता पवन कल्याण ने बड़ी जीत हासिल की। जीतने के बाद जब पवन कल्याण घर पहुंचे, तो रूसी पत्नी Anna Lezhneva ने उनकी आरती उतारी और राजतिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो ट्विटर यानी X पर छाया हुआ है। पवन कल्याण फैंस जोरदार जश्न मना रहे हैं। राम चरण से लेकर चिंरजीवी तक कई साउथ सुपरस्टार्स ने पवन कल्याण को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है।
लोकसभा चुनाव के परिणाम के साथ ही आंध्र प्रदेश विधान सभा चुनाव के परिणाम भी घोषित किए गए। दोनों ही चुनाव परिणामों में तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार और जनसेना पार्टी के नेता पवन कल्याण ने बड़ी जीत हासिल की। जीतने के बाद जब पवन कल्याण घर पहुंचे, तो रूसी पत्नी Anna Lezhneva ने उनकी आरती उतारी और राजतिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो ट्विटर यानी X पर छाया हुआ है। पवन कल्याण फैंस जोरदार जश्न मना रहे हैं। राम चरण से लेकर चिंरजीवी तक कई साउथ सुपरस्टार्स ने पवन कल्याण को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है।
पत्नी एना ने उतारी पवन कल्याण की आरती, किया तिलक
X पर शेयर किए गए वीडियो में पवन कल्याण की पत्नी Anna Lezhneva पहले तिलक और फिर एक्टर की आरती उतारते हुए नजर आ रही हैं। फैंस भी इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं और पवन कल्याण को जीत की बधाई दे रहे हैं। भाई चिरंजीवी और भतीजे-अल्लू अर्जुन और राम चरण ने पवन कल्याण पर खूब प्यार लुटाया। मालूम को पवन कल्याणी का जन सेना पार्टी YSRCP को पीछे छोड़ते हुए दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने ही TDP के साथ गठबंधन करने की पहल की थी, और बाद में बीजेपी के साथ भी गठबंधन कर लिया।
पवन कल्याण का राजनीतिक सफर
मालूम हो कि पवन कल्याण ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत साल 2008 में की थी। उस वक्त वह भाई चिरंजीवी की प्रजा राज्यम पार्टी के यूथ विंग के अध्यक्ष थे। लेकिन प्रजा राज्यम पार्टी के कांग्रेस में विलय होने के बाद साल 2014 में पवन कल्याण ने अपनी जन सेना पार्टी बनाई।
पवन कल्याण की आने वाली फिल्में
पवन कल्याण के फिल्मी करियर की बात करें, तो राजनीति में होने के बावजूद वह अभी भी एक्टिंग कर रहे हैं। साल 2023 में वह फिल्म 'ब्रो' में नजर आए थे, और इस साल 'हरि हरा वीरा मल्लू' और 'दे कॉल हिम ओजी' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। साल 2025 में भी पवन कल्याण की एक फिल्म आएगी, जिसका नाम 'उस्ताद भगत सिंह' है।
अर्जुन रामपाल आज 26 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 2001 में 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन रामपाल ने…
नागा चैतन्य दूसरी शादी करने जा रहे हैं। वहीं, सामंथा रुथ प्रभु उनसे तलाक के बाद हुई चीजों के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में…
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…