फिलिप्स ने पुणे, भारत के घरेलू बाजार के लिए पहली 'मेक इन इंडिया' एफिनिटी अल्ट्रासाउंड सीरीज़ भेजी

Updated on 24-06-2020 11:12 PM

नई दिल्ली / हैल्थ टेक्नॉलॉजी में ग्लोबल लीडर, रॉयल फिलिप्स (NYSE: PHG, AEX: PHIA) ने आज पुणे में अपने हैल्थकेयर इनोवेशन सेंटर (एचआईसी) से अपनी पहली ‘मेक इन इंडिया एफिनिटी अल्ट्रासाउंड मशीन की शिपमेंट होने की घोषणा कीप्रीमियम क्वालिटी का अल्ट्रासाउंड सिस्टम, एफिनिटी सीरीज़ फिलिप्स अल्ट्रासाउंड की ओर से भारत की सबसे प्रतिष्ठित सीरीज़ है, जिसके देश में 1700 से ज्यादा इंस्टॉलेशन हो चुके हैंएफिनिटी सीरीज़ डॉक्टर्स को कम ऑपरेटिंग लागत के साथ त्वरित व प्रभावशाली डायग्नोसिस के लिए परफॉर्मेंस एवं वर्कफ्लो का शक्तिशाली संतुलन प्रदान करता है

एफिनिटी सीरीज़ विविध उपयोगों, जैसे रेडियोलॉजी, ऑब्सटीट्रिक्स एवं गायनेकोलॉजी तथा कार्डियोलॉजी आदि में अपनी बेहतरीन इमेज क्वालिटी के लिए मशहूर हैयह एक बेहतरीन शेयर्ड सर्विस सिस्टम हैइस नए सिस्टम में एनाटोमिकली इंटेलिजेंट अल्ट्रासाउंड है, जो ऑटोमैटिक एनाटोमी रिकग्निशन एवं क्वांटिफिकेशन तथा प्योरवेव ट्रांसड्यूसर टेक्नॉलॉजी प्रदान करता है, जिससे बेहतर इमेज क्वालिटी मिलती हैहैल्थकेयर प्रोफेशनल्स की चुनौतियों को ध्यान में रखकर डिजाईन की गई, एफिनिटी आसान व ज्यादा सहजज्ञ वर्कफ्लो सुनिश्चित करती है, जिससे विस्तृत रेडियोलॉजी एवं ऑब / गायने परीक्षण किए जा सकें

अत्याधुनिक एफिनिटी सिस्टम का स्थानीय स्तर पर उत्पादन सुनिश्चित करेगा कि भारत में ग्राहकों को स्टैंडर्डाईज्ड डिलीवरी टाईमलाईंस एवं किफायत का फायदा मिल सके तथा उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्वालिटी प्रोटोकॉल्स का पालन किए जाने का आश्वासन भी रहे।

इस उपलब्धि के बारे में डेनियल मैजों, वाईस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, फिलिप्स भारतीय उपमहाद्वीप ने कहा, "भारत में मैनुफैक्चरिंग पर सरकार के केंद्रण के अनुरूप, हमें पहली 'मेक इन इंडिया' एफिनिटी अल्ट्रासाउंड मशीन की शिपमेंट की घोषणा करने पर गर्व हैफिलिप्स देश में हमारी 90 सालों की मौजूदगी के दौरान भारत को सर्वश्रेष्ठ समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह उपलब्धि भारत के साथ हमारे विशेष संबंध का प्रमाण है।''

एफिनिटी अल्ट्रासाउंड सिस्टम का अपना अनुभव साझा करते हुए, डॉक्टर नितिन चौबल (एमडी, डीएमआरडी), डायरेक्टर - ठाणे अल्ट्रासाउंड सेंटर, ठाणे ने कहा, "हमारे सेंटर में आठ एफिनिटी मशीनें हैं। वे उत्तम दर्जे वाले मशीन हैं जो बड़ी संख्या में विभिन्न नैदानिक समस्याओं वाले मरीजों को सेवाएं देती हैं। इस्तेमाल में आसान, अनेक ऍप्लिकेशन्स से लैस, व किसी भी स्कैन में सक्षम इन मशीन से हमारी पूरी टीम बहुत खुश हैं। पिछले सालों में हमें एक भी ब्रेकडाउन देखने को नहीं मिला है और डायग्नोस्टिक्स के परिणाम बहुत शानदार रहे हैं। मुझे यह देखकर काफी खुशी एवं गर्व हो रहा है कि एफिनिटी का उत्पादन अब भारत में होगा।"

हैल्थकेयर इनोवेशन सेंटर (एचआईसी) पुणे फिलिप्स की ग्लोबल सुविधाओं में से एक है, जो मल्टी-मॉडलिटी हैल्थकेयर मैनुफैक्चरिंग के लिए समर्पित है। यह सुविधा सर्वोत्तम श्रेणी के इनोवेशन एवं ऑपरेशनल एक्सिलेंस का प्रदर्शन करती हैयह इनोवेशन एवं मैनुफैक्चरिंग की फ्लेक्सिबिलिटी को ध्यान में रखकर खास तौर पर डिजाईन की गई है, ताकि यह विश्व में बाजार की बदलती जरूरतों के अनुरूप ढल सके और ऐसे गुणवत्तायुक्त हैल्थकेयर उत्पाद प्रदान कर सके, जो अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों का पालन करते हों। एचआईसी फैक्ट्री का क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम युरोप, एफडीए आदि अनेक मेडिकल डिवाईस अनपालनों को परा करने के लिए सर्टिफाईड है। अपनी शुरुआत से फिलिप्स एचआईसी ने छ: ग्लोबल प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं और दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में ग्राहकों को 3000 से अधिक सिस्टम्स की आपूर्ति की है।

 

 


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 November 2024
नई दिल्‍ली: क्रिप्‍टोकरेंसी और बिटकॉइन अचानक सुर्खियों में हैं। पहला, बिटकॉइन ने पहली बार 94,000 डॉलर के स्‍तर को पार किया है। ऐसा उन खबरों के बीच हुआ है जिनमें कहा…
 21 November 2024
नई दिल्‍ली: दिल्ली सराफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सोना 150 रुपये सस्ता होकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार…
 21 November 2024
नई दिल्ली: गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद उनके ग्रुप के सभी शेयर गुरुवार सुबह धड़ाम हो गए। सबसे ज्यादा नुकसान अडानी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में देखने…
 21 November 2024
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी बड़ी मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में…
 21 November 2024
नई दिल्ली: ऐसा कभी न आपने सोचा होगा ना ही सुना होगा। बीते रविवार को पेरिस से 180 पैसेंजर्स के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-2022) से दिल्ली को रवाना…
 21 November 2024
नई दिल्ली: कोहरे के कारण देश के कई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट में देरी की खबरें आम हैं। सबसे ज्यादा खबरें उत्तर भारत से आती हैं जहां सर्दियों में…
 21 November 2024
मुंबई: बायोडीजल बनाने वाली राजस्थान में फुलेरा की एक कंपनी है राजपूताना बायोडीजल लिमिटेड। इसका नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई सेगमेंट में आईपीओ आने वाला है। इसमें 26 नवंबर से आम…
 21 November 2024
नई दिल्ली: अगर आप पेट्रोल पंप खोलने का विचार कर रहे हैं तो मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो-बीपी आपको मौका दे रही है। इसके लिए रिलायंस जियो-बीपी ने एक विज्ञापन…
 18 November 2024
नई दिल्‍ली: भारत और चीन दोनों के लिए मजबूत होता डॉलर 'कांटे' की तरह चुभने लगा है। इसके अलावा अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में हो रही बढ़ोतरी से भी चिंता पैदा हुई…
Advt.