पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन पर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा करोड़ों देशवासियों की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। स्वच्छ भारत अभियान को इस सदी में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल जन आंदोलन बताते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत की यात्रा में हर प्रयास ‘स्वच्छता से संपन्नता’ के मंत्र को मजबूत करेगा। बीते दस वर्षों में भारतीयों ने इस मिशन को अपनाया है और अपने जीवन का हिस्सा बनाया है।पीएम ने दस साल की यात्रा के पड़ाव पर हर देशवासी, सफाई मित्रों, धर्मगुरुओं, खिलाड़ियों, सेलिब्रिटी, एनजीओ और मीडिया के साथियों की सराहना की और कहा कि सभी के प्रयास से स्वच्छ भारत मिशन को बहुत बड़ा जन आंदोलन बना दिया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की सेवा में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व उपराष्ट्रपति ने भी योगदान दिया है, देश को एक बड़ी प्रेरणा दी है। स्वच्छ भारत मिशन ने सर्कुलर इकॉनॉमी को भी नई गति दी है।