न्यूक्लियर प्लांट की राहत आसान नहीं
न्यूक्लियर प्लांट को लेकर सवाल भी कम नहीं हैं। जानकार कहते हैं कि न्यूक्लियर प्लांट, सोलर प्लांट की तुलना में तीन गुना महंगा पड़ सकता है। बल्कि इसे स्थापित करने में छह साल तक लग सकते हैं। वहीं, साल 2010 में पास हुए Civil Liability for Nuclear Damage Act बिल में संशोधन को लेकर सिविल सोसाइटी और विपक्ष की ओर से विरोध दिख सकता है। जानकारों का मानना है कि इससे सप्लायर की जवाबदेही कम हो जाएगी, जो कि देश के हित में नहीं है।