PM नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल आएंगे। उनके आने की खुशी में राजधानी को चमकाया जा रहा है। खासकर उन रास्तों को जहां से PM गुजरेंगे।
होशंगाबाद रोड स्थित BRTS कॉरिडोर डस्ट फ्री रहेगा। इसके लिए सड़क पर डामरीकरण कराया जाएगा। वहीं, सर्विस रोड के डिवाइडरों की रंगाई-पुताई होगी।
वीर सावरकर ब्रिज की रैलिंग से लेकर सड़क तक दमकेंगी। BU की दीवारों पर खूबसूरती के लिए पेटिंग बनाई जाएगी। इनमें प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट, बाघ, बारहसिंघा समेत अन्य जानवर, मांडने आदि बनाए जाएंगे।
PM नरेंद्र मोदी करीब 4 घंटे राजधानी में रहेंगे। वे नई दिल्ली से विमान द्वारा राजा भोज एयरपोर्ट पर आएंगे। फिर स्टेट हैंगर पहुंचकर हेलिकॉप्टर से जंबूरी मैदान पहुंचेंगे।
जनजातीय सम्मेलन में शिरकत करने के बाद वे हेलिकॉप्टर से BU (बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी) कैम्पस उतरेंगे और फिर सड़क मार्ग से हबीबगंज स्टेशन पहुंचेंगे।
इसलिए करीब 2 किमी रास्ते की तस्वीर बदली जा रही है। सड़क पर डामरीकरण से लेकर डिवाइडर, सेंट्रल वर्ज, ग्रिल, बाउंड्रीवॉल, ब्रिज की खूबसूरती बढ़ाई जाएगी।