बिलासपुर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमति पारूल पाथुर के द्वारा जिले के सभी थाना / चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि नशे के कारोबार करने वालों के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की जाए आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया (सिटी कोतवाली) श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना क्षेत्र ने नशे के कारोबार करने वालो पर कार्यवाही करने हेतु थाना स्तर पर मुखबीर तैनात किया गया था
इसी क्रम में थाना सिरगिट्टी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि सृजन फैक्टी के पास सिलपहरी बायपास रोड मे तीन व्यक्ति मोटर सायकल मे गांजा लेकर घूम रहा है सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुये टीम गठित कर बायापास रोड सिलपहरी मे घेराबंदी किया गया जहाँ 03 व्यक्ति मोटर सायकल में संदिग्ध हालत में मिले। मोसा मे रखे प्लास्टिक थैले की जांच करने पर सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी मे नशीला पदार्थ गांजा रखा हुआ था। आरोपियों के कब्जे से 13 कि.ग्रा. गांजा, मोटर सायकल स्पलेण्डर सीजी 06 जीके 2006 एवं प्लेटिना क. सीजी06जीव्ही 0393 जप्त कर आरोपियों के विरुध्द एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपयों को दिनांक 03.02.2022 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह, सउनि शीतला त्रिपाठी, प्र.आर. 96 देवमूनसिंह पुहूप आरक्षक बोधुराम कुम्हार कमलेश्वर शर्मा अफाक खान एवं मिथलेश सोनी की अहम भूमिका रही। नाम आरोपी संजय कुमार पटेल पिता कुमार पटेल, लच्छीराम पटेल पिता कुमार पटेल, टेकलाल पटेल पिता साहबु पटेल सभी निवासी जगदीशपुर भात खुंदा साकरा महासमुंद हा.मु. लवन बलौदाबाजार।