तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा को सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। हर तरफ उनकी खूब छीछालेदर हो रही है। सामंथा के पूर्व ससुर नागार्जुन से लेकर एक्टर प्रकाश राज तक ने कोंडा सुरेखा पर गुस्सा निकाला है। जहां नागा चैतन्य के भाई अखिल अक्किनेनी ने कोंडा सुरेखा को 'पागल' बताया, वहीं नागार्जुन भी उन्हें खरी-खोटी सुनाई। सामंथा के सपोर्ट में उतरे सेलेब्स ने कहा है कि अब वो चुप नहीं बैठेंगे। उधर कोंडा सुरेखा ने मचे बवाल के बाद अब सामंथा से माफी मांग ली है। पूरा मामला क्या है, और क्या कुछ हुआ, यहां बता रहे हैं:Samantha Ruth Prabhu और Naga Chaitanya का साल 2021 में तलाक हो गया था, लेकिन हाल ही कोंडा सुरेखा ने इस पर तीखी टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि कपल के तलाक के लिए बीआरएस नेता केटी रामा राव जिम्मेदार थे। कोंडा सुरेखा के इस बयान पर बवाल मच गया। नागार्जुन, अखिल अक्किनेनी, प्रकाश राज, नानी, जूनियर एनटीआर और खुद केटी रामा राव ने उनकी आलोचना की।
जूनियर NTR भड़के- निजी जिंदगी घसीटना घटिया
जूनियर एनटीआर ने X पर लिखा, 'कोंडा सुरेखा, लोगों की निजी जिंदगी को राजनीति में घसीटना एक नया निचला स्तर बन गया है। लापरवाही से फैलाए गए आधारहीन बयानों को देखकर निराशा होती है, खासकर फिल्म इंडस्ट्री के बारे में। जब दूसरे लोग हम पर बेबुनियाद आरोप लगाएंगे, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। आइए इस बात का ध्यान रखें कि हमारा समाज लोकतांत्रिक भारत में इस तरह के लापरवाह व्यवहार को सामान्य न बनाएं।'
नागा चैतन्य की सौतेली मां भड़कीं- मंत्री पर लगाम लगाइए, जहरीला बयान...
नागा चैतन्य की सौतेली मां और नागार्जुन की पत्नी अमाला अक्किनेनी ने भी कोंडा सुरेखा पर गुस्सा निकाला, और उनके बयान को शर्मनाक बताया। उन्होंने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को X पर टैग करते हुए लिखा, 'अगर आपको इंसानों की सभ्यता में विश्वास है तो प्लीज अपने नेताओं पर लगाम लगाइए। अपने मंत्री से कहिए कि वो मेरे परिवार से माफी मांगे और अपना जहरीला बयान वापस ले।'
अखिल अक्किनेनी ने कोंडा सुरेखा को बताया 'मनोरोगी'
अखिल अक्किनेनी ने मां अमाला के बयान को सपोर्ट करते हुए लिखा, 'मेरी प्यारी मां, मैं आपके कहे हर शब्द का समर्थन करता हूं और मैं परिवार के साथ हूं। मुझे खेद है कि आपको इस बकवास पर रिएक्ट करना पड़ा। लेकिन हमारे पास कभी-कभी ऐसे पागलों और मनोरोगियों से निपटने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता।'
'घिनौना है अगर नेता सोचते हैं कि ऐसी बकवास करके बच सकते हैं'
वहीं एक्टर नानी ने लिखा, 'राजनेताओं को यह सोचते हुए देखना घिनौना है कि वो किसी भी तरह की बकवास करके बच सकते हैं। जब आपके शब्द इतने गैर-जिम्मेदाराना हो सकते हैं, तो हमसे यह उम्मीद करना बेवकूफी है कि आप पर अपने लोगों के प्रति कोई जिम्मेदारी होगी। इतने सम्मानित पद पर बैठे किसी व्यक्ति के लिए मीडिया के सामने इस तरह की निराधार बकवास बातें करना और यह सोचना कि यह ठीक है, ठीक नहीं है।'
यह बोले प्रकाश राज
प्रकाश राज ने भी कोंडा सुरेखा की आलोचना की, और लिखा, 'कैसी बेशर्म राजनीति...फिल्मों में काम करने वाली महिलाएं छोटी हैं?'मालूम हो कि तेलंगाना की कैबिनेट मंत्री कोंडा सुरेखा ने भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष केटी रामा राव पर कई आरोप लगाए थे और कहा था कि उन्हें लगता है कि सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक के लिए वही जिम्मेदार हैं। 'डेकेन हेराल्ड' के मुताबिक, उन्होंने कहा था, 'ये केटी रामा राव ही हैं, जिनकी वजह से सामंथा का तलाक हुआ। वह उस समय मंत्री थे और एक्ट्रेसेस के फोन टैप करते थे और फिर उनकी कमजोरियां ढूंढकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। वह उन्हें नशे की लत लगाते थे और फिर ऐसा करते थे।'
चुनाव आयोग ने कोंडा सुरेखा को दी थी चेतावनी
'यह बात हर कोई जानता है, सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार, हर कोई जानता है कि ऐसा कुछ हुआ था। कोंडा सुरेखा ने अप्रैल में भी केटी रामा राव के बारे में ऐसे ही बयान दिए थे। इसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें चेतावनी दी थी। कोंडा सुरेखा ने अब दोबारा ऐसा ही किया तो केटीआर ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर 24 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा।