कोरबा एक नवम्बर से धान खरीदी समेत किसानों की अन्य समस्याओं के विषय पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के निर्देशानुसार पत्रकार वार्ता का आयोजन 27 अक्टूबर भाजपा जिला मुख्यालय टी.पी. नगर कोरबा में किया गया। इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान की फसल अब तैयार है लेकिन शासन द्वारा इस सत्र में इसकी खरीदी को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं किये जाने से किसानों में बेचैनी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाजपा ने मांग की है कि धान खरीदी हर हाल में एक नवंबर से प्रारंभ करे, धान की पूरी कीमत का भुगतान एकमुश्त हो, पिछला बकाया भुगतान तुरंत हो, केंद्र द्वारा एमएसपी में लगातार किये गए वृद्धि का लाभ किसानों को देना सुनिश्चित हो, गिरदावरी के बहाने रकबा कटौती पर पूरी तरह रोक लगाए जाएं, कांग्रेस की घोषणा के अनुरूप किसानों का दाना-दाना धान खरीदे जाएं, घोषणा पत्र में किये वादे अनुसार किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस दिए जायें।
प्रेस वार्ता में रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास महतो, जोगेश लांबा, महामंत्री संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, उपाध्यक्ष डॉ. आलोक सिंह, श्रीमती उमा भारती सराफ, जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, सह प्रभारी पवन सिन्हा, IT सेल जिला संयोजक नवदीप नंदा, सोशल मीडिया के जिला संयोजक अजय चंद्रा, कार्यालय प्रभारी अमीलाल चौहान, हेमलाल झारिया, न्याज़ आरबी, रामअवतार पटेल सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।